11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nishi Singh: नहीं रही ‘कुबूल है’ फेम एक्ट्रेस निशी सिंह, पति ने आखिरी दिनों को यादकर कही ये इमोशनल बात

‘कुबूल है’ फेम एक्ट्रेस निशी सिंह का निधन हो गया. निशी काफी समय से बीमार चल रही थी और अब वो हमारे बीच नहीं रही. एक्ट्रेस के पति संजय सिंह भादली ने उनके आखिरी दिनों को यादकर बताया कि, दो दिन पहले ही एक्ट्रेस का 50वां जन्मदिन मनाया था.

Nishi Singh Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर आ रही है. ‘कुबूल है’, और ‘इश्कबाज’ सुपरहिट सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस निशी सिंह (Nishi Singh) अब नहीं रही. निशी पिछले चार सालों से बीमार थी और 17 सितंबर को उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिसके बाद 18 को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके पति संजय सिंह बादली ने दी.

निशी सिंह का निधन

एक्ट्रेस निशी सिंह ने कुछ दिन पहले ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. उनके दो बच्चे है- बेटा 21 साल और बेटी 18 साल की है. निशी को साल 2019 फरवरी में पैरालिसिस अटैक पड़ा था. फरवरी 2020 में एक्ट्रेस को एक औऱ अटैक आया था. उनके पति के अनुसार एक्ट्रेस की हालत इस साल मई में एक और अटैक आने के बाद और खराब होने लगी.

संजय सिंह बादली ने कही ये बात

संजय सिंह बादली ने बताया कि उनकी आर्थिक मदद के लिए रमेश तौरानी, गुल खान, सुरभि चंदना और CINTAA आगे आए थे. निशी सिंह के आखिरी दिनों को याद करते हुए संजय ने ईटाइम्स को बताया, गले में गंभीर संक्रमण के कारण कुछ हफ्तों से वो खा नहीं पा रही थी. वो सिर्फ लिक्विड खाना ले रही थी. उनके 50वें बर्थडे पर वो बहुत खुश लग रही थी. मैंने उनसे उनके पसन्द के बेसन के लड्डू खाने को कहा था और उन्होंने खाया भी था.

Also Read: Bigg Boss 16 में उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा का आना तय, MMS वीडियो को लेकर बटोर चुकी है लाइमलाइट
एक्ट्रेस की देखभाल के लिए बेटी ने छोड़ दी थी पढ़ाई

संजय सिंह बादली ने कहा, उसने जीने रहने के लिए बहुत संघर्ष किया. वह दोपहर 3 बजे के आसपास नहीं रही. सबसे बड़ा दर्द यह है कि वह 32 साल तक मेरे साथ रही. भले ही वह अस्वस्थ थी वह मेरे साथ थी. अब, मेरे पास कोई नहीं है. हमारे दो बच्चों के अलावा कोई नहीं है. मेरी बेटी ने अपनी मां की देखभाल के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें