Queen 2: कंगना और विकास बहल फिर साथ, कहानी में होगा धमाका, डायरेक्टर ने दिए बड़े सरप्राइज के इशारे

कंगना रनौत और विकास बहल फिर से क्वीन 2 के लिए साथ आ रहे हैं. डायरेक्टर ने बड़े प्लान्स और सरप्राइज का इशारा दिया है.

By Sahil Sharma | December 11, 2024 8:52 PM

Queen 2: साल 2014 की सुपरहिट फिल्म क्वीन के सीक्वल का ऐलान हो चुका है. डायरेक्टर विकास बहल और कंगना रनौत फिर से इस फिल्म में साथ आ रहे हैं. हालांकि फिल्म अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन विकास बहल ने यह साफ कर दिया है कि उनके पास क्वीन 2 के लिए बड़े और दिलचस्प प्लान्स हैं.

डायरेक्टर का नया प्रोजेक्ट

विकास बहल फिलहाल गोवा में अपनी नई फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म एक मिडल-क्लास फैमिली पर आधारित एक क्रेजी रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म में जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी जैसे सितारे नजर आएंगे. विकास ने बताया कि फिल्म का 80% काम पूरा हो चुका है. खास बात यह है कि जया बच्चन इसमें एक ऐसा किरदार निभा रही हैं, जो उन्होंने सालों से नहीं किया.

Queen 2: कंगना और विकास बहल फिर साथ, कहानी में होगा धमाका, डायरेक्टर ने दिए बड़े सरप्राइज के इशारे 2

शैतान 2 और एक्शन थ्रिलर की तैयारी

क्वीन 2 के अलावा, विकास बहल शैतान 2 जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी विचार कर रहे हैं. यह उनकी की थ्रिलर शैतान का सीक्वल हो सकता है. लेकिन विकास खुद मानते हैं कि नई और मजेदार कहानियों ने उनका ध्यान खींच लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि वह जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर पर काम शुरू करेंगे, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

क्वीन : एक ऐसी फिल्म जो दिल छू जाए

क्वीन ने 2014 में दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह फिल्म रानी मेहरा नाम की एक लड़की की कहानी है, जो अपनी शादी टूटने के बाद अकेले हनीमून पर जाती है. पेरिस और एम्स्टर्डम की यात्रा के दौरान वह नए लोगों से मिलती है, कई चुनौतियों का सामना करती है, और खुद को मजबूत बनाती है.

Also Read: Tanu Weds Manu 3: फिल्म में ट्रिपल रोल करती नजर आएंगी कंगना, और भी बढ़ेगी कन्फ्यूजन

Also Read: Tanu Weds Manu 3 की क्या होगी कहानी, डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया कब फ्लोर पर जाएगी फिल्म

Next Article

Exit mobile version