Loading election data...

Race 4: सलमान खान की रेस पार्ट का फ्रेंचाइजी से काटा पता, अगले पार्ट की कहानी को लेके राइटर ने दिया बड़ा हिंट

रेस 4 काफी लंबे समय से बज्ज में है, फिल्म को लेके आये दिन काफी अपडेट आते रहते है, हाल ही में रेस के राइटर नए फिल्म की कहानी को लेके बड़ा अपडेट दिया है.

By Sahil Sharma | September 20, 2024 4:23 PM

Race 4: रेस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म रेस 4 को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि सैफ अली खान फिर से इस सीरीज का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सैफ, जो पहले दो फिल्मों में लीड रोल में थे, रेस 3 में सलमान खान ने उनकी जगह ले ली थी. अब सैफ की वापसी ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.

 जनवरी 2025 में शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रेस 4 के लेखक शिराज अहमद, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पहले तीन फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी है, ने खुलासा किया है कि चौथे पार्ट की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और कास्टिंग प्रक्रिया भी लास्ट फेज में है. सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहले ही फिल्म के लिए कंफर्म हो चुके हैं, जबकि बाकी कलाकारों के नाम प्रोड्यूसर्स, टिप्स फिल्म्स, सही समय पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ जारी करेंगे .

रेस 1 और रेस 2 की कहानी को आगे बढ़ाएगी रेस 4

शिराज अहमद ने बताया कि रेस 4 की कहानी रेस 1 और रेस 2 की दुनिया को आगे बढ़ाएगी. इसमें पहले की फिल्मों के करैक्टर और इनसीडेंट्स को शामिल किया जाएगा, जिससे दर्शकों को फिर से फ्रेंचाइजी का असली मजा मिलेगा. उन्होंने यह भी माना कि रेस 3 में कहानी और किरदारों में थोड़ा बदलाव आया था, जिससे फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. अगर फिल्म से रेस का नाम हटा दिया जाता तो शायद दर्शक इसे ज्यादा एंजॉय कर पाते.

Saif ali khan

सलमान खान की इमेज ने बदली रेस 3 की दिशा

अहमद ने बताया कि रेस 3 में सलमान खान की इमेज को ध्यान में रखते हुए कुछ क्रिएटिव बदलाव किए गए थे. सलमान खान आमतौर पर निगेटिव रोल नहीं निभाते हैं, इसलिए फिल्म की दिशा कुछ बदल गई. हालांकि, अहमद का कहना है कि उन्होंने रेस 3 में अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी.

रेस 3 का कहानी में नहीं होगा योगदान

चूंकि रेस 4 की कहानी रेस 1 और रेस 2 की घटनाओं को आगे बढ़ाएगी, इसलिए रेस 3 का इस कहानी में कोई योगदान नहीं होगा. लेखक ने साफ किया कि रेस 3 से इस पार्ट में कोई कनेक्शन नहीं होगा और फिल्म पूरी तरह से पहले दो पार्ट्स पर फोकस करेगी.

सैफ अली खान की वापसी से फैंस हुए उत्साहित

पहली दो रेस फिल्मों में सैफ अली खान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके बिना रेस 3 में फैंस को थोड़ी कमी महसूस हुई थी. अब सैफ की वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह है और उन्हें फिर से सस्पेंस और थ्रिल से भरी कहानी का इंतजार है.

Also read:सलमान खान की फिल्म का बनेगा सीक्वल…बड़ी फ्रेंचाइजी से कट सकता है पत्ता

Also read:Race 3 के लिए बॉबी देओल को मिले 7.50 करोड़, जानें इस फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स की फीस

Also read:Sacred Games के लिए सैफ अली खान नहीं इस एक्टर का नाम पहले हुआ था फाइनल, कॉस्ट्यूम का दिया नाप, मगर कर दिया ड्रॉप

Next Article

Exit mobile version