Radhe Shyam Song Aashiqui Aa Gayi: एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे प्रभास और पूजा, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Radhe Shyam Song Aashiqui Aa Gayi: प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम का नया गाना 'आशिकी आ गई' आज रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 1:45 PM

Aashiqui Aa Gayi Song | Radhe Shyam | Prabhas, Pooja Hegde | Mithoon, Arijit Singh | Bhushan K

Radhe Shyam Song Aashiqui Aa Gayi: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम का नया गाना ‘आशिकी आ गई’ आज रिलीज हो गया है. गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने में पूजा और प्रभास की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दर्शक गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो काफी रोमांटिक है, जिसमें प्रभास और पूजा एक दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं. इस गाने में अंत में फिल्म के कुछ स्टिल्स दिखाई दे रहे हैं. वहीं गाने के बोल मिथुन ने ही लिखे हैं. यह फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version