Radhika Apte Baby Picture: एक्ट्रेस ने पहली बार बेबी की झलक दिखाकर फैंस को किया सरप्राइज

राधिका आप्टे ने अपने एक हफ्ते के बेबी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. पोस्ट में उन्होंने मां बनने की खुशी जाहिर की.

By Sahil Sharma | December 17, 2024 11:01 PM

Radhika Apte Baby Picture: फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर राधिका आप्टे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने अपने एक हफ्ते के बेबी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए मां बनने की अनाउंसमेंट की. हालांकि, राधिका ने बेबी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन उनकी यह पोस्ट फैंस और सेलेब्रिटीज के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक तस्वीर

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कैंडिड तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करते हुए पहली वर्क मीटिंग अटेंड कर रही थीं. तस्वीर में राधिका एक काले टर्टलनेक स्वेटर में नजर आईं, जिसमें उनका सिंपल लुक और बांधे हुए बाल बेहद खूबसूरत लग रहे थे. बेबी को ग्रीन निटेड स्वेटर में लपेटा गया था, जिससे तस्वीर और भी खास लग रही थी.

राधिका ने इस पोस्ट के साथ लिखा, “पहले वर्क मीटिंग बैक आफ्टर बर्थ विद आवर वन-वीक ओल्ड ऐट माय ब्रेस्ट. #breastfeeding #mothersatwork #averybeautifulchapter #bliss.”

सेलेब्रिटीज और फैंस ने दी बधाई

राधिका की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने जमकर प्यार लुटाया. ज़ोया अख्तर, तिस्का चोपड़ा, और गुलशन देवैया जैसी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी. फैंस भी अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा, “वेलकम टू द वर्ल्ड, लिटिल वन,” तो किसी ने कमेंट किया, “आह, हैप्पी पेरेंटहुड!”

प्रेग्नेंसी का किया था सरप्राइज अनाउंसमेंट

इससे पहले, राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर किया था, जहां उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ सभी को सरप्राइज कर दिया.

पर्सनल लाइफ में राधिका और बेनेडिक्ट टेलर

राधिका आप्टे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर की मुलाकात 2011 में लंदन में हुई थी, जब राधिका डांस की पढ़ाई के लिए वहां गई थीं. दोनों ने 2012 में कानूनी रूप से शादी की और 2013 में एक औपचारिक वेडिंग सेरेमनी आयोजित की.

राधिका का फिल्मी सफर

राधिका आप्टे ने बंगाली, मराठी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों में उनका काम भी काबिल-ए-तारीफ है. उनकी कुछ मशहूर फिल्में हैं:

पैडमैन (अक्षय कुमार के साथ)

अंधाधुन (आयुष्मान खुराना के साथ)

Also Read: Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर सुपरस्टार मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “ये सिर्फ…

Also Read: Pushpa 2 vs Pushpa Box Office: क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म तोड़ पाएगी पहली फिल्म का रिकॉर्ड

Next Article

Exit mobile version