Radhika Apte Birthday: अंधाधुन, पैड मैन, मांझी जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का आज 39वां जन्मदिन है. राधिका आप्टे इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, जिसने अपने टैलेंट के दम पर बिना किसी मदद के इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. राधिका ने न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि तमिल, बंगाली, मराठी, और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनके शुरुआती करियर से जुड़े दिलजस्प किस्सों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप एक बार फिर एक्ट्रेस के फैन हो जाएंगे.
राधिका आप्टे के बारे में
राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर, 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. जब एक्ट्रेस का जन्म हुआ उस दौरान उनके माता-पिता वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पढ़ते और बतौर डॉक्टर काम भी करते थे. बाद में राधिका के पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे न्यूरोसर्जन और सह्याद्री हॉस्पिटल, पुणे के अध्यक्ष बने.
राधिका आप्टे का एजुकेशन
राधिका आप्टे के एजुकेशन की बात करें तो वह फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे से इकोनॉमिक्स और मैथ्स से ग्रेजुएट हैं. पुणे में राधिका ने आठ साल तक कथक एक्सपोनेंट रोहिणी भाटे से ट्रेनिंग ली. इसी बीच एक्ट्रेस का रुझान एक्टिंग में बढ़ा और उन्होंने थिएटर भी ज्वाइन किया. एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी कॉलेज लाइफ में ही साल 2005 में फिल्म वाह! लाइफ में काम किया था. और फिर उन्होंने अपने आगे के सपनों को पूरा करने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आने का फैसला किया.
राधिका आप्टे का स्ट्रगलिंग करियर
राधिका जितनी खुशी से मुंबई आई थीं, उतनी ही ज्यादा मायूस वह यहां आकर हुईं. इसकी पहले वजह थी एक्ट्रेस को थिएटर में रोल करने के लिए महज 8,000-10,000 रुपए मिलना. दूसरा, मुंबई के गोरेगांव में अजीब रूममेट्स के साथ रहना था. यहां एक्ट्रेस एक पीजी में रहती थीं. इस बीच एक्ट्रेस ने साल 2009 में एक मराठी फिल्म ‘घो माला असला हवा’ में रोल भी किया. इसके बाद उन्होंने रक्त चरित्र के पहले और दूसरे भाग में भी काम किया. उसके बाद इन सब चीजों से तंग आकर एक्ट्रेस फिर से साल 2011 में अपने परिवार के पास पुणे लौट गईं.
राधिका आप्टे का लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस
राधिका आप्टे ने पुणे लौटने के बाद उसी रात लंदन जाने का फैसला किया. वहां, जाकर उन्होंने लंदन के ट्रिनिटी लैबन म्यूजिक और डांस संगीतविद्यालय में एक साल तक कंटेंप्रोरी डांस सीखा था. राधिका के जीवन के लिए लंदन जाना जैसी किस्मत का बदल जाने जैसा था. यहां एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल तौर पर काम करना सीखा.
राधिका आप्टे की पर्सनल लाइफ
राधिका आप्टे के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस जब लंदन में अपनी ट्रेनिंग ले रही थीं. उसी बीच उनकी मुलाकात उनके होने वाली पति बेनेडिक्ट टेलर से हुई. दोनों ने कुछ वक्त एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में रजिस्टर्ड मैरिज किया था.
राधिका आप्टे नेटवर्थ
राधिका आप्टे का एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें बस में सफर करना पड़ता था तो किराए की वजह से शेयरिंग रूम में रहना पड़ता था. लेकिन आज के समय में पास न ही गाड़ियों की कमी है और न ही घर की. उनके नेटवर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस 66 करोड़ रुपए की मालिकों हैं. गाड़ियों में उनके पास ऑडी A4, वोक्सवैगन टिगुआन और BMW X2 जैसी लैविश कार्स शामिल हैं.
Entertainment Trending Videos