रैपर रफ्तार (Raftaar) और उनकी पत्नी कोमल वोहरा (Komal Vohra) तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है और अपनी शादी की तसवीरें भी डिलीट कर दी है. दोनों की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रफ्तार और कोमल ने 2020 में महामारी के समय में तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि चीजें हमेशा से ऐसी नहीं थीं. एक समय था जब उनकी प्यार की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुईं थीं.
रफ्तार और कोमल वोहरा की मुलाकात 2011 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. उन्होंने एकदूसरे को पहली बार एक दोस्त की पार्टी में देखा था और यह पहली नजर का प्यार था. उन्होंने एकदूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और उनका ये रिश्ता 5 सालों तक यूं ही चलता रहा. इसके बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. उस समय रफ्तार उतने फेमस नहीं थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू में रफ्तार ने कहा था कि कोमल उनके लिए परफेक्ट मैच थी क्योंकि वह ‘रफ़्तार’ बनने से पहले दिलिन से प्यार करती थी. बता दें कि दिलिन उनकी असली नाम है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कोमल के पेरेंट्स ने उनसे पूछा कि क्या वो किसी लड़के को पसंद करती हैं. कोमल ने तुरंत इस बारे में रफ्तार से बात की. उन्होंने कहा कि वो उससे जाकर बात कर सकते हैं. कोमल के माता-पिता रफ्तार और उसके परिवार के साथ मीटिंग करना चाहते थे. यह स्वर्ग में बने एक जोड़े की तरह था, क्योंकि माता-पिता दोनों अपने होने वाले बेटे और बहू को पसंद करते थे.
रफ्तार और कोमल ने दिल्ली के ताज होटल में सगाई की थी. यह रफ्तार और कोमल दोनों की ज़िंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक था. रफ्तार ने अपनी सगाई की तसवीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की थीं. उन्होंने ट्वीट किया था- ‘एंगेज्ड’ और उसके बाद दो रिंग इमोजी.
सगाई की तरह ही शादी भी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. यह फुल बैंड बाजा बारात की शादी थी. इसके अलावा, सभी विवाह पूर्व समारोह थे – संगीत, सत्संग, मेहंदी, और ढोल नाइट और अंत में ‘ वो खासदिन’. रफ़्तार ने अपनी खूबसूरत पत्नी के लिए कुछ सबसे रोमांटिक गाने जैसे ‘समझौता’, ‘राब्ता’ जैसे गानों पर परफॉरमेंस दी थी.
रफ्तार और कोमल वोहरा की शादी को अब 6 साल हो चुके थे. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच परेशानियां शुरू हो गईं. वे अलग रह रहे हैं और उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण उनके तलाक में देरी हुई.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE