Rahat Fateh Ali Khan: राहत फतह अली खान ने पाकिस्तान जियो न्यूज की रिपोर्ट को नकारा, बोले- मैं गिरफ्तार नहीं हूं…

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर खबरें आ रही थी कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि अब सिंगर ने इन खबरों को फर्जी बताया है. साथ ही कहा कि अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

By Ashish Lata | July 22, 2024 9:05 PM

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर खबरें आ रही थी कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि सिंगर ने इन आरोपों को फर्जी बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कहा, “मैं राहत फतेह अली खान हूं, मैं दुबई गाने रिकॉर्ड करने आया था और सब कुछ ठीक है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि बेबुनियादी अफवाहों पर ध्यान न दें… ये खबरें सच नहीं हैं. मैं जल्द ही अपने भारत लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज दूंगा.”

राहत फतेह अली खान ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

राहत फतेह अली खान ने वीडियो शेयर कैप्शन में लिखा है, “राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी के बारे में चल रही खबरें फर्जी और निराधार हैं. सादर टीम आरएफएके.” वहीं वीडियो में वह अपने होटल के कमरे की बालकनी में बैठे थे और बैकग्राउंड में बुर्ज खलीफा था.

Also Read- शख्स को चप्पल से पीटते दिखे राहत फतेह अली खान, VIDEO वायरल होने पर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

Also Read- सैफ अली खान अक्सर कहते है, अच्छा हुआ करिश्मा नहीं करीना कपूर से हुई मेरी शादी, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप

राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की खबरें निकली फर्जी

दरअसल राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की अटकलें जियो टीवी की एक रिपोर्ट के बाद सामने आईं, जिसमें दावा किया गया कि उनके एक्स मैनेजर अहमद ने उनके खिलाफ दुबई के अधिकारियों को शिकायत की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मशहूर पाकिस्तानी गायक ने कुछ महीने पहले एक विवाद के चलते अपने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था. दोनों ने कथित तौर पर एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए.

Rahat fateh ali khan: राहत फतह अली खान ने पाकिस्तान जियो न्यूज की रिपोर्ट को नकारा, बोले- मैं गिरफ्तार नहीं हूं... 3

राहत फतेह अली खान है सिंगिंग के बादशाह

राहत फतेह अली खान प्रतिभाशाली संगीतकारों के परिवार से हैं. उनके दादा नुसरत फतेह अली खान एक प्रसिद्ध कव्वाली समूह के सम्मानित सदस्य थे. सिंगर ने सजदा, जग सूना लागे, दिल तो बच्चा है जी और जिया धड़क धड़क जैसे ब्लॉकबस्टर गाने से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. सिंगर ने साल 2003 में पूजा भट्ट की ओर से निर्देशित फिल्म ‘पाप’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राहत फतेह अली खान ने ‘लगी तुझसे मन की लगन’ गाना गाया था. यह गाना रिलीज होते ही जबरदस्त हिट साबित हुआ और आज भी कई लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. राहत फतेह अली खान ने अपना पहला स्टेज शो सात साल की उम्र में किया था.

Also Read- OTT पर देखे ये बोर ना होने की फिल्म, है पूरी तरह फ्री

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version