17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिशा परमार से राहुल वैद्य इस दिन करने जा रहे शादी, सामने आई डेट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Rahul Vaidya and Disha Parmar wedding date : राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे है. अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. राहुल और दिशा इसी महीने की 16 तारीख को शादी करने जा रहे है. दोनों ये शादी काफी सिंपल और सादगी के साथ करने वाले है.

Rahul Vaidya and Disha Parmar wedding date : राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे है. अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. राहुल और दिशा इसी महीने की 16 तारीख को शादी करने जा रहे है. दोनों ये शादी काफी सिंपल और सादगी के साथ करने वाले है.

इस दिन दिशा संग राहुल करने जा रहे शादी

दरअसल, राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की चर्चा तब से ही है जब से राहुल बिग बॉस से बाहर आए थे. ऐसे में दोनों की शादी की खबर जानने के बाद फैंस काफी खुश होंगे. राहुल दिश से 16 जुलाई को शादी करने जा रहे है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि, ‘दिशा और मैं हमेशा सादगीपूर्ण शादी के पक्ष में रहे हैं.

दिशा ने शादी को लेकर कही ये बात

आगे राहुल बताते है, हम चाहते हैं कि हमारे करीबी हमारे इस खास दिन पर हमें आशीर्वाद दें. शादी रीति-रिवाजों के साथ होंगी और हम समारोह में गुरबानी शबद भी गाएंगे. वहीं, शादी के बारे में दिशा परमार ने कहा कि, ‘मेरा विचार है कि शादी एक बहुत निजी मामला है. जिसमें दो लोगों और उनके परिवारों का मिलन होता है. मैंने हमेशा एक सादगीपूर्ण समारोह की कामना की है और मुझे खुशी है कि हम इसी तरह आगे बढ़ रहे हैं.‘

Also Read: ऋतिक रोशन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर आया एक्स वाइफ सुजैन खान का दिल, कमेंट में ऐसे की तारीफ

बिग बॉस में दिशा को शादी के लिए राहुल ने किया था प्रपोज

बता दें कि राहुल वैद्य ने बिग बॉस में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की थी. राहुल ने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. इस दौरान उन्होंने एक टीशर्ट पर लिखा था ‘मैरी मी.’ वहीं, कुछ दिन पहले दिशा की इस शर्ट के साथ फोटो शेयर कर लिखा था कि वो इस शर्ट को फ्रेम कर के हमेशा अपने पास रखने वाले हैं.

खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आएंगे राहुल वैद्य

वहीं, राहुल जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग वो केप टाउन से खत्म करके वापस मुंबई आ चुके है. बात करें दिशा की तो वो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘वो अपना सा’ में एक्टिंग कर चुकी है. दोनों शोज को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.

Also Read: जानें कौन हैं राहुल वैद्य की होने वाली दुल्हनिया, इंस्टाग्राम पर एक कमेंट से ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लवस्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें