गायक राहुल वैद्य ने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया था वो लेकिन शो जीतने में नाकामयाब रहे. हालांकि वो लगातार लाइमलाइट में बने रहे. उन्होंने बॉलीवुड में सुपरहिट गाने दिए. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 14 में भाग लिया था, वो शो के पहले रनरअप बने थे.
rahul vaidya | instagram
इंडियन आइडल सीजन 12 की जज नेहा कक्कड़ ने एक समय में इसी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. वो जल्द ही शो से एलिमिनेट हो गई थीं और शो का खिताब नहीं जीत सकी. लेकिन आज नेहा उसी शो को जज कर रही हैं और देश की टॉप फीमेल सिंगर्स में एक हैं.
neha kakkar | instagram
वैसे सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल किसे याद नहीं है? Qazi Touqueer ने ट्रॉफी जीती और भारी नकद पुरस्कार जीता. लेकिन क्या आपको याद है, बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने भी इस शो में भाग लिया था और पहले रनर-अप बने थे. अरिजीत आज इंडस्ट्री के सबसे चहेते गायकों में से एक हैं जिन्होंने अपनी जादुई आवाज से सबका दिल जीत लिया है.
arijit singh | instagram
बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शहनाज गिल ने अपने आकर्षक स्वभाव से जमकर लोकप्रियता हासिल की. हालांकि वो शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस शो से निकलने के बाद भी वो लगातार चर्चा में बनी हुई है.
shehnaaz gill | instagram
असीम रियाज़ ने बिग बॉस सीज़न 13 में भाग लिया था और शो में उनके एनर्जीफुल परफॉरमेंस के लिए प्यार किया गया था. इसे शो के बाद भी वो लगातार चर्चा में है और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे हैं.
asim riaz | instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही मौजूदा समय में डांसिंग क्वीन हैं जिन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी को इंप्रेस किया है. अभिनेत्री ने बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड की थी और प्रिंस नरूला के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रही थीं.
nora fatehi | instagram
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका मोनाली ठाकुर ने इंडियन आइडल 2 में भाग लिया था, लेकिन शो नहीं जीता. वो अब देश के सबसे सफल प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं.
monali thakur | instagram