profilePicture

Aly Song Out: राहुल वैद्य ने रिलीज किया Aly सॉन्ग, अली गोनी और जैस्मिन भसीन की केमेस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, VIDEO

Aly Song Video: राहुल वैद्य का नया सॉन्ग अली रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं. ये गाना राहुल ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन के लिए बनाया था, जब वो बिग बॉस 14 में थे. सॉन्ग में बिग बॉस 14 के फुटेज देखने को मिलेंगे, जिसमें अली, जैस्मिन और राखी सांवत नजर आ रही है. ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत के द्वारा लिखा गया है. अबतक गाने पर 1,767,743 व्यूज आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 8:29 AM
an image

ALY - RAHUL VAIDYA RKV | FEAT ALY GONI & JASMIN BHASIN | RAKHI SAWANT | OFFICIAL MUSIC VIDEO

Aly Song Video: राहुल वैद्य का नया सॉन्ग अली रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं. ये गाना राहुल ने अली गोनी और जैस्मिन भसीन के लिए बनाया था, जब वो बिग बॉस 14 में थे. सॉन्ग में बिग बॉस 14 के फुटेज देखने को मिलेंगे, जिसमें अली, जैस्मिन और राखी सांवत नजर आ रही है. ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अली गोनी, राहुल वैद्य और राखी सावंत के द्वारा लिखा गया है. अबतक गाने पर 1,767,743 व्यूज आ चुके है और ये बढ़ता ही जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version