15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी की तैयारियां शुरू, सामने आया ये वायरल डांस वीडियो

Rahul Vaidya starts wedding preparations with Disha Parmar: बिग बॉस फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की तारीख (Wedding Date) तय हो गई है. यह खूबसूरत कपल 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाला है. अब दोनों शादी की तैयारी में जु़ट गए हैं. हाल ही में राहुल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी फैमिली डांस करती दिखाई दे रही है.

Rahul Vaidya starts wedding preparations with Disha Parmar: बिग बॉस फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की तारीख (Wedding Date) तय हो गई है. यह खूबसूरत कपल 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाला है. अब दोनों शादी की तैयारी में जु़ट गए हैं. हाल ही में राहुल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी फैमिली डांस करती दिखाई दे रही है.

क्या खास है वी़डियो में

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार(Disha Parmar) जुलाई महीने में शादी करने वाले हैं. अब उन्होंने शादी के पहले के दौरान मनाए जाने वाले उत्सव का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका परिवार साथ डांस करता नजर आ रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे. राहुल ने इस समय शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ शुरू कर दे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार यह हो रहा है.’ राहुल ने संगीतकार श्रेयस पुराणिक द्वारा साझा किया गया एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें लिखा था, ‘#THEDISHULWEDDING’

राहुल वैदय दिशा परमार शादी कार्ड हुआ वायरल

राहुल ने सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है. राहुल-दिशा को फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. जैस्मिन भसीन का भी रिएक्शन आया है. वे राहुल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूड, राखी सावंत, शेफाली जरीवाला ने भी राहुल को बधाई दी है.

खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं राहुल वैद्य

राहुल वैद्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्‍द ही ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ में टीवी पर नजर आने वाले हैं. दूसरी ओर दिशा आख‍िरी बार टीवी शो ‘वो अपना सा’ में देखा गया था. दिशा ने ‘प्‍यार का दर्द मीठ मीठा प्‍यारा प्‍यारा’ से टीवी की दुनिया में खूब पॉप्‍युलैरिटी बटोरी थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें