अभिनेत्री राइमा इस्लाम का शव बोरे में मिला, पति ने कबूला जुर्म, सामने आई हत्या की वजह

बांग्लादेशी अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) के लापता होने के एक दिन बाद उनका शव ढाका के केरानिगांग में एक पुल के पास एक बोरे में मिला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 11:32 AM

बांग्लादेशी अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) के लापता होने के एक दिन बाद उनका शव ढाका के केरानिगांग में एक पुल के पास एक बोरे में मिला था. स्थानीय पुलिस की जांच के बाद पता चला कि उनका शव सोमवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों को एक पुल के पास मिला था. पुलिस का कहना है कि उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएसएमसीएच) भेज दिया गया है.

अभिनेत्री के पति शखावत अली नोबेल (Shakhawat Ali Nobel) ने कलाबागान पुलिस स्टेशन में एक जनरल डायरी दाखिल कर दावा किया था कि उनकी पत्नी लापता हो गई है. शव मिलने के बाद उनके ड्राईवर समेत शखावत को जांच के लिए हिरासत में लिया गया. अली के दोस्त अब्दुल्ला फरहाद को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

वहीं अब इस मामले में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पति ने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अली 3 दिन के रिमांड पर है. ढाका पुलिस के बयान से संकेत मिलता है कि उसकी संलिप्तता के पीछे का कारण शायद पारिवारिक कलह है. अभिनेत्री अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी.

गौरतलब है कि, राइमा इस्लाम शिमू एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं. उन्होंने 1998 में काजी हयात की फिल्म ‘बार्तामन’ से अपनी शुरुआत की. उन्होंने तब से कई फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाई है. उन्होंने अपने करियर में लगभग पच्चीस फिल्मों में काम किया थी. कथित तौर पर उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. अभिनेत्री बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की सहयोगी सदस्य भी थीं. फिल्मों में काम करने के अलावा उन्होंने टीवी ड्रामा में भी काम किया और प्रोड्यूस भी किया.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: समर ने नंदिनी से तोड़ा रिश्ता, मालविका वनराज को ऐसी सिचुएशन में देख चौंकी अनुपमा

पुलिस इस मामले में और ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी है. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Next Article

Exit mobile version