Raimohan Parida Death: नहीं रहे ओड़िया अभिनेता रायमोहन परीदा, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
ओड़िया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रायमोहन परीदा का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. एक्टर ने मात्र 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. परीदा ने 100 से अधिक ओड़िया और 15 बांग्ला फिल्मों में काम किया. वह रंगमंच के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे.
ओड़िया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और थियेटर कलाकार रायमोहन परीदा (Raimohan Parida) का शव भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में स्थित उनके घर में शुक्रवार को फंदे से लटका हुआ मिला. उन्होंने 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.
रायमोहन परीदा का शव फंदे से लटका हुआ मिला
रायमोहन परीदा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज सुबह कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जाएगा. कई कलाकार परीदा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंचे. क्योंझर जिले के रहने वाले परीदा ने 100 से अधिक ओड़िया और 15 बांग्ला फिल्मों में काम किया. वह रंगमंच के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे. (भाषा)
रायमोहन के निधन पर सिद्धांत महापात्रा ने कही ये बात
रायमोहन परीदा के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुके लोकप्रिय अभिनेता सिद्धांत महापात्रा ने कहा, ”विश्वास करना कठिन है कि ऐसा हंसमुख व्यक्ति, जिसने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, ऐसा कुछ करने के बारे में सोच सकता है. वह पेशे में बेहद सफल थे.” एक अन्य अभिनेता श्रीतम दास ने कहा कि यह अविश्वसनीय था कि परिदा, जो “शून्य से नायक” बन गया था, वह आत्महत्या कर सकता है.
रायमोहन परीदा ने इन फिल्मों में किया काम
क्योंझर जिले की रहने वाले रायमोहन परीदा ने साल 1985 में अपने करियर की शुरुआत की. 1987 में उन्होंने बतौर नेगेटिव आर्टिस्ट सागर फिल्म में काम किया. उनको विलन के रूप में ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद करते थे. परीदा ने ‘राम लक्ष्मण’, ‘आसिबु केबे साजी मो रानी’, ‘नागा पंचमी’, ‘उदंदी सीता’, ‘तू थिले मो दारा कहकू’, ‘राणा भूमि’, ‘सिंघा वाहिनी’, ‘कुलनंदन’ और ‘कंधेई आखिरे लुहा’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
Also Read: JugJugg Jeeyo Leaked: वरुण धवण की फिल्म ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में इस वेबसाइट से लोग कर रहे डाउनलोड
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.