वीकेंड आ चुका है और आप भी बारिश की वजह से कही बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो इस वीकेंड ओटीटी पर कई धमाकेदार वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में कोटा फैक्ट्री से लेकर बैड कॉप जैसे शोज मौजूद हैं.
बैड कॉप (Bad Cop)
बैड कॉप एक थ्रिलर क्राइम ड्रामा शो है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात की जाए तो यह सीरीज एक पुलिस ऑफिसर की है, जो अपने से भी ज्यादा ताकतवर दुश्मनों को पकड़ने की कोशिश करता है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Big Boss OTT season 3)
बिग बॉस ओटीटी 3 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है और अगर अभी तक आपने इसके धांसू एपिसोड्स नहीं देखे हैं, तो वीकेंड में जरूर देखें. अरमान मलिक से लेकर लव कटारिया और सना तक सभी अपने गेम प्लान से दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज दे रहे हैं.
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (Kota factory season 3)
यह कहानी उस शिक्षक के जीवन की कहानी को आगे बढ़ता है, जिसने छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मोटिवेट किया और अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. जितेंद्र कुमार की पॉपुलर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
गुल्लक सीजन 4 (Gullak season 4)
मिश्रा परिवार सीजन 4 में ‘नए किस्से’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी कर चुका है. पॉपुलर वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं. इसके पहले तीन सीजन काफी पॉपुलर हुए थे.
मर्डर इन माहिम (Murder In Mahim)
ओटीटी पर कई मर्डर मिस्ट्री शोज मौजूद है, लेकिन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही यह सीरीज अपने जबरदस्त ट्विस्ट से आपको अंत तक टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगी. सीरीज में विजय राज, पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और आशुतोष राणा रिटायर्ड क्राइम जर्नलिस्ट के रूप में है.
सिस्टरहुड (Sisterhood)
यह शो अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है, जिसमे निधि भानुशाली (गार्गी ओबेरॉय), एन डिसिल्वा (भाग्यश्री लिमये), जोया बेग (अन्वेषा विज) और निकिता वाघमारे (नित्या माथुर) ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. सीरीज की कहानी चार लड़कियों की है, जो ऑल गर्ल्स कान्वेन्ट स्कूल में स्टूडेंट्स है और क्लास्मेट्स होने के साथ-साथ बेस्ट फ्रेंड्स बन जाती है.
इनपुट- मुस्कान कुमारी
Also Read- Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव को लड़कियों से मिलवाता है लव कटारिया, लाइव शो में बोले अरमान मलिक