Loading election data...

Raj Kundra मुंह छुपाकर एक बार फिर एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, फैंस बोले- अब इस मधुमक्खी को हिमालय भेज दो…

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर से एयरपोर्ट पर अपना मुंह छुपाएं स्पॉट किए गए. उनके इस लुक को देख फैंस चौंक गए. जिसके बाद सभी ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2022 7:29 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न रैकेट मामले में रिहाई के बाद से अब तक तनाव में हैं. अपनी पत्नी के साथ बाहर निकलने से लेकर पारिवारिक समारोहों तक, राज को अक्सर स्पॉट किया जाता है, लेकिन वह पैपराजी के सामने पोज़ देने से मना कर देते हैं. अब तो राज को हर जगह अजीबो-गरीब मास्क में कैप्चर किया जाता है. इस मास्क में राज का चेहरा पूरी तरह से ढका रहता है. अब एक बार फिर से राज कुंद्रा मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पहुंचे. जहां उन्होंने ब्लू कलर का जैकेट पहने देखा गया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग उन्हें इस तरह के ड्रेस के लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

राज कुंद्रा आज एक चमकीले नीले रंग की हुडी पहनकर मुंबई एयरपोर्ट में पहुंचे. इस हुडी ने न सिर्फ अपना सिर बल्कि पूरा चेहरा भी ढक हुआ था. फेस मास्क जाहिर तौर पर जैकेट से ही जुड़ा हुआ था. देखकर ऐसा लग रहा है कि काला चश्मा अंदर से ही फिट है और सांस लेने के लिए लिप्स के पास थोड़ी जगह बनाई हुई है. बता दें कि करण का ये वीडियो एक लोकप्रिय पपराजी अकाउंट की ओर से शेयर किया गया था.

वीडियो वायरल होते ही फैंस ने राज को मधुमक्शी से तुलना करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ”ये तो मक्खी के तरह हो गया है आज कल..क्यों ऐसा बन रहा है”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”अबे इसको कोई हिमालय भेज दो…कोई मिल गया वाला जादू अभी भी”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह वाह, उम्मीद है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी उससे अच्छी तरह निपटेगी पागल हो गए ये शिल्पा के पति क्या”.

जैसा कि हमने पहले बताया, यह पहली बार नहीं है, जब राज कुंद्रा को एक विशाल फेस मास्क पहने देखा गया है. 13 अप्रैल को, वह खुद को एक लाल हुडी और काले चेहरे के मुखौटे से ढका हुआ था, जिसने लगभग पूरे चेहरे को ढक लिया था. यहां तक​कि अपनी पत्नी शिपा और बच्चों समीशा और वियान के साथ मूवी डेट पर जाने के लिए भी उन्होंने एक अजीबोगरीब मुखौटा चुना था.

Next Article

Exit mobile version