बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और जानेमाने राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग थी और विवाद के बाद अब उन्होंने अपने दोनों अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. राज कुंद्रा को जुलाई में एक पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था और लगभग दो महीने जेल में बिताने के बाद रिहा किया गया था.
इस मामले में जमानत मिलने के बाद से राज ने कोई सार्वजनिक उपस्थिति भी नहीं दी है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस द्वारा एडल्ट फिल्म रैकेट का खुलासा करने के बाद हुई, जिसे कथित तौर पर कुंद्रा की कंपनी नियंत्रित ऐप हॉटशॉट्स द्वारा संचालित किया जा रहा था. हालांकि अपने आवेदन में, राज ने कथित तौर पर दावा किया कि उन्हें “बलि का बकरा” बनाया जा रहा था और कथित एडल्ट कंटेट के निर्माण में उनके सक्रिय रूप से शामिल होने के पूरक आरोप पत्र में एक भी सबूत नहीं था.
वहीं हाल ही में शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ शिल्पा और राज ने 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस कपल के वकील ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन दोनों के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा द्वारा लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत, झूठे, नकली, निराधार है. इसमें ये भी बताया गया है कि शिल्पा जेएल स्ट्रीम ऐप के किसी भी कामकाज में शामिल नहीं है. यह सब शर्लिन ने राज और शिल्पा की छवि को बदनाम करने के लिए और पैसे वसूली करने के लिए किया है.
Also Read: Nia Sharma के लुक्स पर ट्रोलर्स ने किये थे भद्दे कमेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि जब से राज कुंद्र पोर्न केस में गिरफ्तार हुए थे, तब से ही शर्लिन चोपड़ा उनके खिलाफ लगातार बोल रही थी. शर्लिन ने राज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि राज कुंद्रा ने उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में धकेल दिया था. अबतक वह राज के लिए करीब 15 से 20 प्रोजेक्ट कर चुकी है.