18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama : क्या सच में वनराज शो को कह रहे अलविदा? राजन शाही ने कहा- सुधांशु पांडे शो का हिस्सा है और…

Anupama latest update : पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupama) में नये किरदार की इंट्री के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे को शो से बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन अब ये जानकर फैंस को खुशी होगी कि ऐसा कुछ नहीं है. शो के निर्माता राजन शाही ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. राजन ने ये भी बताया कि शो में नया किरदार भी आने वाला है.

Anupama latest update : पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupama) में नये किरदार की इंट्री के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे को शो से बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन अब ये जानकर फैंस को खुशी होगी कि ऐसा कुछ नहीं है. शो के निर्माता राजन शाही ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. राजन ने ये भी बताया कि शो में नया किरदार भी आने वाला है.

सुधांशु पांडे शो का हिस्सा है और…

दरअसल, सुधांशु पांडे के अनुपमा से बाहर होने की खबरों से फैंस काफी परेशान हो गए थे. अनुपमा में वनराज के किरदार से सुधांशु ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में उनके शो को अलविदा कहने वाली खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था. राजन शाही ने इंडिया टुडे से कहा, ‘सुधांशु पांडे शो का हिस्सा है और वह वनराज की भूमिका निभाते रहेंगे. जहां तक नई इंट्री का प्रश्न है, जल्द ही एक महत्वपूर्ण कलाकार भूमिका शो से जुड़ जाएगा. हालांकि उसकी कास्टिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है.’

नये इंट्री को लेकर राजन शाही ने कहा ये

राजन आगे कहा, ‘मैं दर्शकों का आभारी हूं कि वह अनुपमा पर इतना प्यार बरसा रहे हैं. लोगों ने इसे अपने जीवन का अंग बना लिया है. हम लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे. हम जैसे ही कैरेक्टर फाइनल कर देंगे. हम इस बात की घोषणा कर देंगे.’ बता दें कि शो में नये इंट्री के लिए कई नाम अब तक सामने आ चुके है. जिसमें हाल ही में शरद केलकर औऱ रोनिय रॉय ने अपना रिक्शन दिया था.

Also Read: सुहाना खान ने लेटेस्ट तसवीरों से फैंस को बनाया दीवाना, सनकिस्ड फोटोज को फैंस देख बोले- गोल्डन गर्ल

शरद केलकर नहीं होंगे अनुपमा का हिस्सा

शरद केलकर ने अनुपमा में इंट्री की खबरों को अफवाह बताया था. एक्टर ने वेब पोर्टल इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा था कि, ‘ये सारी खबरें गलत हैं. मैं सीरियल अनुपमा में काम नहीं कर रहा हूं. अगर मुझे शो का ऑफर मिलता भी है जब भी ये बात नामुमकिन है. फिलहाल मेरे पास डेट्स की कमी है. मैं डेली सोप में काम नहीं कर पाऊंगा.’

वहीं, इन दिनों अनुपमा शो के ट्रैक में नया टविस्ट आने वाला है. अनुपमा वनराज को अपने डांस अकेडमी में कैफे खोलने के लिए कहती है. इस बात से समर काफी नाराज हो जाता है. जबकि काव्या वनराज को राखी दवे की कंपनी में जॉब करने के लिए कहती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनराज क्या करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें