Rajat Dalal के विनर नहीं बनने पर फैंस का फूटा गुस्सा, बोले- सबकुछ फिक्स रहता…
Rajat Dalal Eliminated रजत दलाल के शॉकिंग एविक्शन पर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का गुस्सा फूटा है. उन्होंने मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.
Rajat Dalal Eliminated बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले चल रहा है. फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि शो का विनर कौन बनेगा. सलमान खान कुछ ही देर में विजेता घोषित करेंगे. जहां सोशल मीडिया पर नेटिजन्स को अभी तक लग रहा था कि इस सीजन का विनर रजत दलाल होगा. वहीं अब खबर आई है कि उनका सफर खत्म हो गया है. वह रियालिटी शो के सेकेंड रनरअप रहें. अब फैंस का गुस्सा मेकर्स पर फूटा है. उन्होंने पक्षपात से लेकर कई तरह के आरोप लगाए.
रजत के एविक्ट होने पर फूटा नेटिजन्स का गुस्सा
रजत दलाल के एक फैन ने वीडियो शेयर किया और कहा कि रजत दलाल को बिग बॉस से बाहर कर दिया गया है, जो बहुत गलत है. एक यूजर ने लिखा, “मैंने कहा कि बिग बॉस का अपना प्लान है, तांडव का समय आ गया है… इसलिए अब वह अपने लाडले यानी विवियन डीसेना को जीताएंगे… पूरा सीजन ही स्क्रिप्टेड है.” एक ट्वीट में लिखा था, “हे भगवान… चौंकाने वाला एलिमिनेशन… मैं विवियन वर्सेज रजत चाहता था.” एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या सच में? क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो… पहले दिन से ही यही उम्मीद थी… विवियन निश्चित विजेता हैं!” आप उम्मीद करते हैं कि बीबी पहले से ही फिक्स रखते हैं सब.”
करणवीर और विवियन में से कौन बनेगा विनर
ग्रैंड फिनाले के दिन ईशा सिंह, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा को शो से बाहर कर दिया गया है. टॉप प्रतियोगी अब करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना हैं. बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर लवयापा को प्रमोट करने आए थे. शो का प्रीमियर रात 9:30 बजे कलर्सटीवी पर हुआ.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर