14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajat Dalal Evicted: रजत दलाल नहीं बन सके बिग बॉस 18 के विनर, हुआ शॉकिंग एविक्शन

Rajat Dalal Evicted: बिग बॉस 18 के घर से शॉकिंग डिटेल्स सामने आई है, जिसमें रजत दलाल विनर नहीं बन सकें, वह नंबर 3 पर एविक्ट हो गए. अब करणवीर और विवियन में टक्कर है.

Rajat Dalal Evicted: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है. सलमान खान होस्ट बनकर एंटरटेनमेंट का डोज दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. रजत दलाल और विवियन डीसेना में कांटे की टक्कर चल रही है. जीतने वाले प्रतियोगी को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख कैश प्राइज भी मिलेगा. टॉप 3 फाइनलिस्ट में जहां करणवीर मेहरा, विवियन और रजत ने जगह बनाई थी. वहीं अब किसी एक का सपना टूट गया है.

रजत दलाल हुए बिग बॉस से आउट

बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल ने खूब समीकरण बनाए. डंके की चोट पर उन्होंने गेम खेला और दर्शकों को उनका यंग एंट्री मैंन लुक काफी पसंद आया था. बेबाक अंदाज में एक्टर ने सभी का दिल जीत लिया. कई लोगों ने तो उन्हें बिग बॉस का विनर तक कह दिया. हालांकि अब रजत दलाल के फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि एक्टर ट्रॉफी जीतने से चूंक गए. बिग बॉस तक की ट्वीट के मुताबिक, रजत दलाल बिग बॉस 18 के घर से एलिमिनेट हो चुके हैं. अब विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच विनर बनने के लिए कॉम्पिटिशन है.

रजत दलाल के एविक्ट होने पर क्या बोले नेटिजन्स

रजत दलाल के निकलने पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है… यह कैसे हुआ, यह एक गेम है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”रजत ने काफी अच्छा खेला है… वह जनता के लिए विनर ही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”विवियन संग अगर दोस्ती की होती और समीकरण अच्छे बनाए होते तो जरूर आप जीत जाते.” बता दें कि रजत को यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का काफी सपोर्ट मिला. उन्होंने आईफोन तक गिफ्ट करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale: इतने बजे से शुरू होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले, जानें प्राइज मनी, टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम से हटा पर्दा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें