Rajat Dalal Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं रजत दलाल, Bigg Boss 18 के लिए इतना करते हैं चार्ज

Rajat Dalal Net Worth: रजत दलाल बिग बॉस 18 के बाद काफी पॉपुलर हो गए हैं. फिटनेस इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं बिग बॉस के लिए वह किसी फीस लेते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है.

By Ashish Lata | January 11, 2025 8:00 PM

Rajat Dalal Net Worth: बिग बॉस 18 का फिनाले करीब है और अब घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. इसमें रजत दलाल का नाम भी शामिल है. पावरलिफ्टर ने शुरुआत से ही घर में अपना गेम प्ले काफी स्ट्रॉंग रखा है. उन्हें समीकरण बनाने के लिए जाना जाता हैं. रजत के मुखर स्वभाव ने उन्हें देश भर में पॉपुलर कर दिया और आज लोग उन्हें भर भरकर वोट कर रहे हैं. आज रजत अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये जानते हैं कि वह किन विवादों का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.

पावरलिफ्टर और फिटनेस फ्रीक हैं रजत दलाल

रजत दलाल एक पावरलिफ्टर और फिटनेस फ्रीक हैं. उनकी बॉडी काफी तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर उनकी 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. रजत का जन्म 12 जनवरी 1996 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. वह अपने माता-पिता के काफी करीब है. फैमिली वीक में भी जब रजत की मां आई थी, तो उनके आंसू छलक पड़े थे.

रजत दलाल की इतनी है नेटवर्थ

रजत दलाल सोशल मीडिया पर कई ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं. इसके लिए उन्हें भारी भरकम फीस मिलती है. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 16.8 करोड़ है. बिग बॉस 18 में भी फिटनेस इन्फ्लुएंसर प्रति सप्ताह 1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं

रजत दलाल इन विवादों का रह चुके हैं हिस्सा

  • अपनी उपलब्धियों के बावजूद, रजत को कई विवादों का सामना करना पड़ा है.
  • एक मोटरसाइकिल सवार को पीटने का उनका एक वीडियो वायरल हो गया, हालांकि उन्होंने कहा कि यह सब फेक है.
    रजत दलाल को 18 वर्षीय लड़के का कथित तौर पर अपहरण करने और उस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
  • “सिग्मा मेल्स” पर एक रोस्ट वीडियो को लेकर कैरी मिनाटी संग उनकी कहासुनी हो गई थी. बाद में पॉपुलर यूट्यूबर ने रजत दलाल से मांफी मांगी थी.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Double Eviction: फिनाले से ठीक पहले चाहत पांडे हुई एलिमिनेट, फैंस बोले- हमारे लिए विनर….

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: श्रुतिका अर्जुन ने बताया कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर, आप भी जानें नाम

Next Article

Exit mobile version