Man vs Wild with Rajinikanth : रजनीकांत से इंप्रेस हुए बेयर ग्रिल्स, बोले- आप लोगों के लिए प्रेरणा हैं…
Man vs Wild with Rajinikanth Promo Video : सुपरस्टार रजनीकांत ने पिछले दिनों 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग की थी. अब इसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घने जंगलों के बीच रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स नजर आ रहे हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत ने पिछले दिनों ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग की थी. अब इसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घने जंगलों के बीच रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स नजर आ रहे हैं. इस दौरान बेयर ग्रिल्स सुपस्टार के पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक नजर आ रहे हैं. कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में फिल्माये गए इस प्रोग्राम में रजनीकांत अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं.
बता दें, शूटिंग के दौरान ‘मेन वर्सेज वाइल्ड’की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. खबर आयी थी कि शूटिंग के दौरान रजनीकांत घायल हो गये थे. वीडियो में रजनीकांत कहते नजर आ रहे हैं कि पानी बहुत जरूरी है. इसपर रजनीकांत कहते हैं कि, बिल्कुल सही कहा आपने, जो पानी पर राज करता है, दुनिया पर राज करता है. पानी को लेकर आज की स्थिति दिल को दहला देने वाली है.’
बेयर, रनजीकांत की एनर्जी को देखकर हैरान होते नजर आ रहे हैं और वे उनसे उनकी उम्र पूछ लेते हैं. बेयर उनसे यह भी पूछते हैं कि 18-19 साल की उम्र में वे क्या करते थे ? इसका जवाब देते हुए रजनीकांत कहते हैं कि- ‘मैं बेंगलुरु में बस कंडक्टर था.’ बेयर हैरान होते हुए पूछते हैं कि आप फिल्म की दुनिया में कैसे आये ? रजनीकांत कहते हैं कि- मैंने मद्रास के एक फिल्म इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की. इस दौरान मेरी मुलाकात दिग्गज डायरेक्टर के बालाचंदर से हुई. उन्होंने मेरा नाम बदला और काम करने का मौका दिया. मेरा असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था.’
दोनों की बातचीत आप वीडियो में देख सकते हैं. इस कार्यक्रम का प्रसारण ‘इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स’ सीरीज के तहत सोमवार को किया जायेगा. बीते दिनों ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के इस एपिसोड का ट्रेलर शेयर करते हुए ग्रिल्स ने लिखा था, ‘ सुपरस्टार रजनीकांत अथक सकारात्मकता और कभी हार न मानने की भावना जंगल में दिखाई दे रहा है, क्योंकि नेचर द्वारा रखी गई सभी चुनौतियों को गले लगा लिया. 23 मार्च को रात 8:00 बजे बियर ग्रिल्स के साथ जंगल में साथ देखें.’