क्या सफलता मिलने के बाद कपिल शर्मा हो गए घमंडी? राजीव ठाकुर बोले- अगर मैं उनके जैसा पॉपुलर हो गया…

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 जल्द आने वाला है. इस बीच सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा संग लड़ाई पर राजीव ठाकुर ने बात की. साथ ही कपिल पर घमंडी होने का आरोप लगता रहा है और इसपर भी राजीव ने बात की.

By Divya Keshri | February 10, 2025 8:47 AM
an image

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो आता है. ओटीटी पर शो को बहुत प्यार मिल रहा है. अबतक शो में कई कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की, जिसमें आमिर खान, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली का नाम शामिल हैं. शो में सुनील ग्रोवर ने वापसी कर ली है और दर्शकों को कपिल और सुनील का साथ पसंद आ रहा है. सुनील, कपिल से लड़ाई के बाद अलग हो गए थे. कपिल पर कई बार घमंडी होने का आरोप लगता है. अब इसपर उनके को-स्टार और कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने रिएक्ट किया है.

क्या सक्सेस मिलने के बाद कपिल शर्मा घमंडी हो गए?

सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा का बचाव करते हुए कहा, उनपर बहुत दबाव रहता है और लोग इस बात को नहीं समझते. 2-2.5 घंटे की लंबी स्क्रिप्ट कौन याद रखता है. वह एक बार भी नहीं गड़बड़ाते, एक बार भी नहीं. वह अपनी हर एंट्री के साथ अपना पंच जोड़ देते हैं. इसके अलावा उन्हें गेस्ट का वेलकम करना होता है, उन्हें सहज फील कराना होता है और चैनल के साथ बैठकर शो कैसे काम करेगा, इसपर बात करना होता है. अगर शो 10-12 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है तो इसकी वजह उनकी मेहनत और प्रयास है. ये कोई घमंड नहीं है. अगर मैं उनके जैसा पॉपुलर हो गया तो मैं मेरा भी दिमाग खराब हो जाएगा.

सुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा की लड़ाई पर राजीव ठाकुर ने कही ये बात

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई पर राजीव ठाकुर ने कहा, लड़ाई कौन नहीं करता. अगर उनकी लड़ाई सीरियस होती तो, तो दोनों कैसे साथ में शूटिंग करेते. पैसे आपको साथ में काम करने पर मजबूर कर सकते हैं, लेकिन सेट पर आप पाएंगे कि वे सच में एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. शूटिंग के बाद भी वे साथ बैठते हैं.

Exit mobile version