12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार हिरानी सहित देश के 23 फिल्ममेकर ‘न्यू टैलेंट को मेंटर’ करने के लिए आए साथ,लॉन्च करेंगे न्यूकमर्स

फिक्की फ्रेम्स के 2022 संस्करण में आज एक अनूठी पहल "न्यूकमर्स" लॉन्च की जाएगी. इसमें प्रतिष्ठित फिल्ममेकर्स की एक टीम न्यू टैलेंट को मेंटर करने के लिए एक साथ आएंगे. निर्माता महावीर जैन ने कहा, " हम साथ मिलकर अपना कल बनाने के लिए काम करेंगे.

Special Announcement By FICCIFRAMES 22: बॉलीवुड इंडस्ट्री में न्यूकमर को काफी मौके दिए जाते हैं. कई ऐसी फिल्में है, जिसमें नये चेहरे को कास्ट किया जाता है और वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाते हैं. बी-टाउन में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है. इसमें कृति सेनन, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख खान, इरफान खान जैसे स्टार्स शामिल है. अब एक बार फिर देश के 23 प्रमुख फिल्ममेकर न्यू टैलेंट को मेंटर और लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं.

ये लोग होंगे शामिल

मुंबई में फिल्ममेकर जियो स्टूडियोज और महावीर जैन, फिक्की फ्रेम्स के 2022 संस्करण में आज (28 सितंबर) को “न्यूकमर्स” को लॉन्च करेंगे. उनके साथ कई प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक भी शामिल होंगे. राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), सुकुमार, आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker), कबीर खान (Kabir Khan), इम्तियाज अली (Imtiaz Ali), गौरी शिंदे (Gauri Shinde) और आर बाल्की (R Balki), आनंद एल राय (Aanand L Rai), अनीस बज्मी (Anees Bazmee), एआर मुरुगदास (AR Murugadoss), अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतीश तिवारी, राम माधवानी, अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar), सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand), राज और डीके, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), मृगदीप सिंह लांबा, अमित शर्मा, जगन शक्ति, विष्णुवर्धन जैसे बड़े फिल्ममेकर्स की एक टीम यहां मौजूद रहेंगी.

Also Read: Drishyam 2 FIRST Look: 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? अजय देवगन अपने परिवार के साथ वापस आ गए…

साथ मिलकर अपना कल बनाने के लिए करेंगे काम

इस नए कंसोर्टियम के कुछ सम्मानित फिल्म निर्देशक आज फिक्की फ्रेम्स में इस योजना की घोषणा करने के लिए विचार विमर्श के एक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. .” फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमेटी की चेयरपर्सन और वायकॉम 18 की सीईओ ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस विचार की परिकल्पना करने वाले निर्माता महावीर जैन ने कहा, ” हम साथ मिलकर अपना कल बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, ”इस परिदृश्य में नए अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीत प्रतिभाओं और तकनीशियनों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक मंच प्रदान करके, उद्योग को वापस देने का यह एक विनम्र प्रयास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें