21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajkumar Rao Birthday: आप एक आम लड़के से बॉलीवुड के स्टार बनने की कहानी नहीं जानते होंगे आप 

स्त्री 2 स्टार राजकुमार राव आज अपना 40वा जन्मदिन मना रहे है, आइये नजर डालते है बॉलीवुड में उनके सफर पर कैसे राजकुमार राव ने छोटे से रोल से शुरुआत की और आज बॉलीवुड के बड़े स्टार बन गए हैं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.

शुरुआत कहां से हुई?

Rajkumar Rao Birthday: राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुड़गांव (अब गुरुग्राम) में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से पढ़ाई की और फिर पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग सीखी. इसके बाद, राजकुमार ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई जाने का फैसला किया.

पहला ब्रेक और शुरुआती फिल्में

राजकुमार राव को बॉलीवुड में पहला मौका 2010 में मिला. उन्होंने फिल्म रण में एक न्यूज एंकर का छोटा सा रोल निभाया. हालांकि यह रोल छोटा था, लेकिन इससे उन्हें बॉलीवुड में एक पहचान मिली. इसके बाद 2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस ने उन्हें और भी ज्यादा पॉपुलर बना दिया.

Rajkumar Rao Birthday
Rajkumar rao birthday

कैसे बने स्टार?

2013 में, राजकुमार ने फिल्म काय पो चे में काम किया, जो सुपरहिट रही. इसके बाद, उसी साल आई फिल्म शाहिद में उन्होंने वकील और ह्यूमन राइट्स वर्कर शाहिद आजामी का रोल निभाया. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म ने राजकुमार को एक बड़े स्टार के रूप में सबके सामने ला दिया. 

राजकुमार की हिट फिल्में

राजकुमार राव ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे बरेली की बर्फी, स्त्री, सिटीलाइट्स, न्यूटन’, लूडो, छलांग, और बधाई दो. हर फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.

ओटीटी पर भी छाए राजकुमार

2017 में, राजकुमार राव ने वेब सीरीज बोस: डेड/अलाइव’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा. इस सीरीज में उन्होंने सुभाष चंद्र बोस का रोल निभाया, जो बहुत पसंद किया गया. हाल ही में, वह वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स’ में भी नजर आए.

अवार्ड्स और पर्सनल लाइफ

राजकुमार राव ने अपने करियर में कई अवार्ड्स जीते हैं. उन्हें बधाई दो के लिए 2023 में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, बरेली की बर्फी और ट्रैप्ड जैसी फिल्मों के लिए भी उन्हें सम्मान मिला है. 14 नवंबर 2021 को राजकुमार ने अपनी लव, एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी कर ली.

प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से राजकुमार राव को जन्मदिन मुबारक, और आने वाली फिल्म्स और प्रोजेक्टस के लिये ऑल द बेस्ट.

Also read: जन्मदिन से पहले राजकुमार ने दिया फैंस को तोहफा, खतरनाक लुक में नए फिल्म का पोस्टर किया शेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें