14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajkumar Rao: 2024 में अपनी 4 फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने राजकुमार, जानें कितनी रही टोटल कमाई

साल 2024 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा, जहां फिल्मों ने अच्छी कमाई की और कई बड़े रिकॉर्ड बनाये, इस साल राजकुमार राव की टोटल 4 फिल्में रिलीज हुई, आइए जानते है उनकी फिल्मों ने कितने पैसे कमाए.

2024 में बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव का धमाका

Rajkumar Rao: अगर शाहरुख खान के लिए ‘राहुल’ और अमिताभ बच्चन के लिए ‘विजय’ लकी नाम रहे हैं, तो राजकुमार राव के लिए ‘विक्की’ वही खास नाम बन गया है. 2024 में राजकुमार राव ने चार फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. इनमें से दो फिल्मों में उन्होंने विक्की का किरदार निभाया.

700 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ सबसे आगे ‘विक्की भैया’

इस साल राजकुमार राव ने चार फिल्मों से कुल 756.52 करोड़ की कमाई की. स्त्री 2 जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और श्रीकांत भी प्रॉफिट वाली फिल्में रही.  हालांकि, मिस्टर एंड मिसेज माहि बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई. राजकुमार राव की सफलता दर इस साल 75% रही, जो कई ए-लिस्टर्स, जैसे अक्षय कुमार और अजय देवगन, से काफी बेहतर है.

Rajkumar Rao
Rajkumar rao

राजकुमार राव बनाम सुपरस्टार्स

दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार राव की तरह ही अजय देवगन की भी इस साल चार फिल्में रिलीज हुईं – शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन. जबकि अक्षय कुमार की तीन फिल्में बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा थीं. लेकिन बॉक्स ऑफिस कमाई में कोई भी राजकुमार राव का मुकाबला नहीं कर पाया.

राजकुमार राव का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड – 2024

स्त्री 2 के साथ राजकुमार ने इस साल कई बड़ी अचीवमेंट्स हासिल किए. सबसे खास अचीवमेंट यह रही कि उन्होंने साल 2024 की सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली फिल्म दी. स्त्री 2 को 60 करोड़ के बजट पर बनाया गया था, और इसने 627.50 करोड़ की कमाई की, यानी 954.83% का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट. कुल मिलाकर 756.52 करोड़ की कमाई के साथ, राजकुमार राव इस साल के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं. 

2024 में राजकुमार राव की फिल्मों की कमाई

  • विक्की विद्या का वो वाला वीडियो: 44.48 करोड़
  • स्त्री 2: 627.50 करोड़
  • मिस्टर एंड मिसेज माही: 35.14 करोड़
  • श्रीकांत: 49.50 करोड़

कुल कमाई: 756.52 करोड़

Also read:Citadel Honey Bunny Review: वीकेंड पर कुछ नया देखने का सोच रहे है, तो देखने से पहले जानिए कितना है शो की कहानी में दम 

Also read:Ramayan Poster: इंडिया की सबसे महंगी फिल्म, फिर क्यों पोस्टर देखकर फैंस हुए नाराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें