Loading election data...

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की डेट आई सामने, नवंबर में इस तारीख को लेंगे सात फेरे !

राजकुमार राव और पत्रलेखा इसी साल नवंबर में शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी के लिए तीन डेट्स 10, 11 या फिर 12 नवंबर पर चर्चा की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 7:03 AM

इसी साल नवंबर के सेकेंड वीक में रजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बता दें कि जब पत्रलेखा से 2018 में वैवाहिक बंधन में बंधने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि राजकुमार राव और उन्हें अभी भी बहुत कुछ हासिल करना है और लगभग 6-7 वर्षों तक ऐसी कोई योजना नहीं है. लेकिन अब यह बता सामने आ रही है कि दोनों नवंबर के तीन तारीखों में से किसी एक दिन शादी रचाने पर विचार कर रहे हैं.

बेहद करीबी दोस्तों-रिस्तेदारों की उपस्थिति में होगी शादी

ई टाइम्स की खबर के अनुसार राजकुमार और पत्रलेखा ने इसी साल शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. और नवंबर में 10, 11 या 12 तारीख पर चर्चा कर रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा को लेकर यह बात भी कही जा रही है कि दोनों के कुछ करीबी लोगों को इन दोनों की शादी के बारे में जानकारी दी जा चुकी है. इनमें उनके रिश्तेदारों के अलावा बॉलीवुड से अगल उनके दोस्त भी हैं. सूत्रों के अनुसार यह शादी बेहद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में होगी.

Also Read: Akshay kumar और जैकलीन फर्नांडिस के गुब्बारा डांस में हुआ कुछ ऐसा, खुद को संभाल नहीं पाई एक्ट्रेस

पत्रलेखा को प्यार से पात्रा बुलाते हैं राजकुमार राव

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा लगभग 10 वर्षों से साथ हैं और बहुत लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. पत्रलेखा ने एक साक्षात्कार में याद करते हुए कहा था कि कैसे राजकुमार और वह पहली बार एक-दूसरे के बारे में जाने और मिले थे. “मैंने उन्हें (राजकुमार को) पहली बार ऑन-स्क्रीन देखा जब मैंने एलएसडी (‘लव सेक्स और धोखा’) देखा. मैंने सोचा था कि फिल्म में उन्होंने जिस अजीब आदमी की भूमिका निभाई थी, वह वास्तव में उनके जैसा था. उसके बारे में मेरी धारणा पहले ही धूमिल हो चुकी थी. उसने मुझे बाद में बताया कि उसने मुझे पहली बार एक विज्ञापन में देखा और सोचा, ‘मैं उससे शादी करने जा रहा हूं’. यह बहुत विडंबनापूर्ण था, ” उन्होंने यह भी बताया था कि राजकुमार पत्रलेखा को पात्रा कहकर संबोधित करते हैं और वह उन्हें राज कहती हैं.

Next Article

Exit mobile version