Rajkummar rao: अक्षय कुमार के साथ कॉम्पिटिशन पर राजकुमार राव ने कही यह बात..
अभिनेता राजकुमार राव स्त्री 2 के बाद एक बार फिर से कॉमेडी जॉनर में फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगे. अक्षय के बाद क्या वे इंडस्ट्री के नए कॉमेडी किंग हैं. उन्होंने इस पर अपनी बात रखी है
rajkummar rao:अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 की चर्चा अभी थमी भी नहीं है कि उनकी अगली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का आज ट्रेलर लांच भी हो गया है.राजकुमार राव की बतौर एक्टर इस साल रिलीज होने वाली यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वह मिस्टर एंड मिसेज माही, श्रीकांत और स्त्री जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.राजकुमार राव की बैक टू बैक रिलीज हो रही फिल्मों को देखकर उनकी तुलना अक्षय कुमार से शुरू हो गयी है और यह भी कहा जा रहा है कि राजकुमार कॉमेडी में अक्षय के लिए चुनौती बनने वाले हैं. अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं, जो साल में चार से पांच फिल्में करते हैं और उनमें कॉमेडी फिल्में सबसे ज्यादा होती हैं. फिल्म के ट्रेलर लांच में अक्षय कुमार के साथ कॉम्पिटिशन पर उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार से मैंने बहुत सीखा है. उनकी फ़िल्में देखकर हम बड़े हुए हैं वह हमारे सुपरस्टार हैं और आप अपने सुपरस्टार से कॉम्पिटिशन नहीं करते हैं. उनको प्यार देते हैं. मैं भी उनका फैन हूं.शाहरुख़ सर, सलमान, आमिर, ऋतिक, अक्षय कुमार इन सभी को देखकर हमने सीखा है. वे हमेशा मेरे सुपरस्टार रहेंगे और मैं हमेशा ही उनसे सीखता रहूंगा।आज भी अगर अक्षय कुमार सर का फ़ोन आता है, तो मैं ख़ुशी से खड़ा हो जाता हूं और लोगों को दिखाता हूं कि देखो अक्षय सर मुझे कॉल कर रहे हैं.मुझे कई बार यकीन नहीं होता है कि मैं इस इंडस्ट्री में काम करता हूँ.जहां ये सारे सुपरस्टार काम करते हैं, जिन्हे मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत प्यार किया है.तो कॉम्पिटिशन की बात मेरे दिमाग में कभी नहीं आ सकती है.रिकॉर्ड तोड़ने और जोड़ने की बात मैं नहीं जानता हूँ, जिनको जो लिखना है. वो लिखेंगे. मुझे जो कहना था. मैंने कह दिया.
फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर जमीन में लोट पोट हो गया
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म से जुड़ाव की वजहों पर बात करते हुए राजकुमार ने ट्रेलर लांच में अपनी बात रखी.मैं राज शांडिल्य का उस वक़्त से फैन हूँ, जब वह कपिल शर्मा शो लिखते थे,फिर ड्रीम गर्ल 1 ड्रीम गर्ल 2 आया.राइटर के साथ – साथ कमाल के डायरेक्टर भी हैं. राज ने मुझे इस फिल्म का आईडिया बताया था. स्क्रिप्ट पढ़ते हुए मैं जमीन पर हंस हंस कर लोट पॉट हो रहा था. आमतौर पर दो सीन पर एक पंच आता है.इनके सारे सीन ही पंच वाले हैं.लोगों को हँसाना सबसे मुश्किल होने के साथ – साथ सबसे पुण्य वाला भी काम है. मुझे यकीन है कि राज शांडिल्य को बहुत पुण्य मिलता होगा.
कॉमेडी सबसे मुश्किल
स्त्री 2 में अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए सराहे गए राजकुमार की यह अगली फिल्म भी कॉमेडी है. क्या वह बॉलीवुड के नए कॉमेडी किंग बन गए हैं. इस पर ट्रेलर लांच पर राजकुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कॉमेडी सबसे टफ जॉनर है. वह आपको आता है या नहीं आता है.यह बहुत चीज़ों पर निर्भर करता है. राइटिंग कैसी है. क्या आपके अंदर वह नेचुरली टाइमिंग है या नहीं है. आपके को एक्टर कैसे हैं.वैसे मैं लकी हूं कि मुझे विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में निर्देशक राज शांडिल्य मिले हैं. जो लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं.रियल लाइफ में भी उनके नॉन स्टॉप जोक्स आते रहते हैं.फिल्म में आपको एक सीन नहीं बल्कि हर सीन में हंसी आएगी।बहुत मज़ा आनेवाला है.
90 का दशक कहानी का आधार
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म 97 के दशक पर आधारित है. उस दशक से अपने जुड़ाव पर राजकुमार कहते हैं कि उस दौर में रिलीज हुई बॉलीवुड की कहानियों और एक्टर्स ने मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा मार्क छोड़ा है.उस वक़्त सीडी होती थी.मोबाइल फ़ोन नहीं होता था इंस्टाग्राम नहीं होता था. बेहद सरल जिंदगी होती थी. हमारी इस फिल्म में वो नॉस्टेल्जिया भर -भर कर है.राजकुमार के अलावा तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत और विजय राज भी इस फ़िल्म का चेहरा हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गौरतलब है कि इस फिल्म के मेकर भूषण कुमार ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है.
स्त्री 2 की सफलता पर
स्त्री 2 की सफलता से हम सभी बेहद खुश हैं.फिल्म का आंकड़ा इस बात की गवाही दे रहा है कि लोगों ने इस फिल्म को जाकर देखा है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे जाकर देखा है.मुझे लगातार लोगों के मैसेज आ रहे हैं. कईयों का कहना है कि फिल्म की सफलता उनको अपनी सफलता लग रही है क्योंकि वह मेरी जर्नी से बहुत रिलेट कर रहे हैं.वैसे निजी जिंदगी में मैं सफलता पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूँ. फिल्म की रिलीज के तीन दिन बाद ही मैंने मालिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्मों से मेरा प्यार कम नहीं होने वाला है फिर मेरी फिल्म 5 कमाए या 500 करोड़. हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है.मैं बस अपना काम ईमानदारी से करना चाहता हूं और वही मैं अपनी पहली फिल्म से अब तक कर रहा हूँ.