13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajkummar Rao ने क्यों हटाया अपने सरनेम से यादव, कहा ‘ऐसा कोई रूल नहीं है..’

Rajkummar Rao ने हाल ही में यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने अपने सरनेम से यादव हटा दिया.

Rajkummar Rao इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 14 अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राजकुमार ने विक्की का किरदार निभाया था, जो चंदेरी गांव को सरकटे के आतंक से बचाता है. स्त्री 2 में एक्टर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर थी. वहीं, फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. इस बीच राजकुमार राव ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने सरनेम से यादव क्यों हटाया था.

क्यों हटाया यादव सरनेम?

राजकुमार राव ने शुभांकर मिश्रा से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपना सरनेम इसलिए हटाया ताकि उनके नाम के साथ होने वाली कन्फ्यूजन दूर हो जाए. एक्टर ने बात करते हुए कहा कि, “ऐसा कोई रूल नहीं है, मैंने कभी सरनेम उसे किया नहीं था. मेरे पासपोर्ट में भी सिर्फ राजकुमार ही था.”

उन्होंने आगे कहा कि यह लोगों के लिए है कि, “वह कंफ्यूज ना हो कि आप किसी राजकुमार के बारे में बात कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी, संतोषी, गुप्ता या ये वाला. और राव एक टाइटल है, जो यादवों को दी जाती है, इसलिए मैंने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया.

Also Read: Stree: विक्की का रोल राजकुमार राव से पहले इस एक्टर को हुआ था ऑफर, इस वजह से किया रिजेक्ट

Also Read: Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही इन वेब सीरीज को देख, भूल जाएंगे ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘मुंज्या’

स्त्री 2 की कहानी का कलेक्शन

स्त्री 2 की कहानी चंदेरी गांव में फैल रहे सरकटे और उससे गांव की रक्षा करने वाले विक्की और उसके दोस्तों के ग्रुप के बीच की है. सरकटा ऐसा राक्षस है, जिसका सर नहीं है और वह गांव की नई सोच रखने वाली लड़कियों को उठाकर अपने साथ ले जाता है ताकि वह उनकी बलि चढ़ा सके और अमर हो जाए. इस बीच विक्की और उसके दोस्तों की मदद स्त्री की बेटी यानी श्रद्धा कपूर अपनी जादुई चोटी से करती है. 32k कलेक्शन की बात करें तो ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें