17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू श्रीवास्तव को बिहार से था खास लगाव, कॉमेडी कर लालू यादव को बना दिया था ‘सुपरमैन’

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के लालू अंदाज वाले किरदार ने न केवल बिहार के लोगों का दिल में घर बनाया. बल्कि लालू यादव के देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों में भी मशहूर कर दिया. हालांकि लालू यादव (Lalu Yadav) किसी परिचय के मोहताज नहीं है.

पटना: मशहूर स्‍टैण्‍ड अप कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) बीते सप्ताह से दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजू की हालत काफी नाजुक है. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बिहार से भी खास लगाव है. चाहे गजोधर भैया का किरदार हो या फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का.

जब राजू ने किया था लालू की मिमिक्री

राजू श्रीवास्तव के लालू अंदाज वाले किरदार ने न केवल बिहार के लोगों का दिल में घर बनाया. बल्कि लालू यादव के देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों में भी मशहूर कर दिया. हालांकि लालू यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है. जितना राजू लालू यादव से प्रेम करते हैं, उतना ही राजू श्रीवास्तव से लालू भी स्नेह रखते हैं. आज हम आपको लालू यादव के किरदार से जुड़े राजू श्रीवास्तव की लाइफ के अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं.

लालू यादव के सामने की थी उनकी नकल

आज जब राजू श्रीवास्तव की तबीयत काफी बिमार है, तो इन दिनों एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो जिसमें वे लालू और उनके परिवार पर चुटकुले सुना रहे हैं. इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने उनके बच्चे और पत्नी राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा. राजू श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि हम जैसे कॉमेडियन लालू यादव के नाम से काफी पैसा कमा रहे हैं. राजू के इस बात पर लालू यादव खूब हंसे थे.

लालू यादव और बराक ओबामा को लेकर किया कॉमेडी

वीडियो की शुरुआत में राजू श्रीवास्तव ने लालू यादव और बराक ओबामा की एक मुलाकात का जिक्र किया. राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘बराक ओबामा ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप तैराकी कर सकते हैं. इस पर लालू यादव ने कहा नहीं. तो बराक ओबामा ने कहा क्या बात है आपको तैराकी भी नहीं आती, कुत्ता भी तैर लेता है. इस पर लालू यादव ने बराक ओबामा से कहा आपको आती है तो ओबामा ने कहा हां, मैं तैर लेता हूं. इस पर लालू लालू यादव ने कहा कि फिर कुत्ते और आप में क्या फर्क है. यह सुनकर लालू यादव खिलखिलाकर हंस पड़े थे.

‘लालू यादव बहुत हैं मेहनती’

इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘लालू यादव बहुत मेहनती हैं लालू यादव सभी भारतीय नेताओं में से सबसे ज्यादा बच्चों वाले नेता हैं. इस पर लालू यादव का कहना है कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. परिवार नियोजन कांग्रेस की योजना थी और उस वक्त हम विपक्ष में थे. ऐसे में उनकी हर योजना का विरोध करना हमारा धर्म था. राजू की इस बात पर भी लालू यादव के चेहरे पर हंसी के फव्वारे फूंट पड़े थे.

जब राजू श्रीवास्तव ने लालू को बना दिया सुपरमैन

राजू श्रीवास्तव ने इसके बाद लालू यादव को सुपरमैन बना दिया. इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा. राजू ने कहा, लालू यादव को एक बार एक मूवी में सुपरमैन के रोल के लिए चुन लिया गया. इस पर राबड़ी देवी ने उनसे कहा कि ये आप सुबह-सुबह नीले कपड़े पहनकर कहा जा रहे हैं और ऊपर से ये लाल चड्डी. ये बहुत चमकती है. इसके अलावा आप ये छत फाड़कर क्यों निकलते हैं. आप ऊपर उड़ते रहते हैं और नीचे गाय-भैंस देखती रहती हैं कि कब साहेब नीचे आएंगे और हमें चारा देंगे.

मुंबई में चलाए ऑटो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पैदा हुए राजू श्रीवास्तव 1988 में अपनी आंखों में कामयाबी के सपनों को लेकर सपनों की नगर मुंबई पहुंचे थे. कानपुर से निकलकर मायानगरी पहुंचना और वहां की आबो हवा में खुद को संभालना राजू श्रीवास्तव के लिए आसान नहीं थी. क्योंकि मुंबई पहुंचते ही जब उनके पास पैसे खत्म हो गए तो उन्हें गरीबी में जीवन व्यतीत करना पड़ा.हालात ऐसे बन गए कि उनको मुंबई में पेट पालने के लिए ऑटो चलाना पड़ा. इस दौरान राजू ऑटो ड्राइवरों के साथ मस्ती किया करते थे. उनको खूब हसाते थे.

तेजाब फिल्म से हिंदी सिनेमा में रखा कदम

राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) सुपरहिट फिल्म ‘तेजाब’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजू श्रीवास्तव ने अपनी एक्टिंग की बदौलत काफी सुर्खियां बटौरी थी. इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने सुपरस्टार सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें