24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video Raju Srivastav को जब लालू प्रसाद ने कहा था गलत मत बोलो, जानें क्या था पूरा मामला…

Raju Srivastav Passes Away राजू श्रीवास्तव ने इसके बाद राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा.राजू ने कहा, लालू यादव को एक बार एक मूवी में सुपरमैन के रोल के लिए चुन लिया गया.

Raju Srivastav Passes Away News कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का आखिरकार आज (बुधवार) लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया.पिछले 42 दिनों से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दिल्ली एम्स में भर्ती थे.उन्हें 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.जहां पर आज उनका निधन हो गया.कॉमेडियन राजू श्रीवास्त (Raju Srivastav) को बिहार से काफी लगाव था. वो अक्सर बिहार और खासकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की कॉमेडी किया करते थे.

Raju Srivastav Passes Away News यह बात कुछ साल पुरानी है.राजू श्रीवास्तव एक टीवी चैनल के कॉमेडियन प्रोग्राम में आए थे.इसी कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे.राजू श्रीवास्तव लालू प्रसाद को कार्यक्रम में देखकर काफी खुश हुए. दरअसल,राजू श्रीवास्तव अक्सर लालू प्रसाद की कॉमेडी कर लोगों को हंसाते रहते थे. इस दफा उन्हें लालू प्रसाद के सामने ही उन्हें उनका कॉमेडी करने का मौका मिल गया. फिर क्या था वो लालू के सामने ही उनकी नकल करना शुरु कर दिए.राजू श्रीवास्तव ने अपनी मिमिक्री शुरू करने से पहले कार्यक्रम में आए लोगों से कहा था कि लालू प्रसाद के संसद या फिर जलसा दोनों जगह लोग सुनना चाहते हैं.

Raju Srivastav Passes Away news यही कारण है कि जितने भी हास्य कलाकार हैं वो लालू प्रसाद यादव की नकल अच्छी इनकम कर लेते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित लालू यादव ने इसपर राजू को कहा था. गलत मत बोलो. हम तुम सबके नेता हैं.राजू श्रीवास्त ने अपने एक कार्यक्रम में एक कहानी शेयर करते हुए लालू यादव को ‘सुपरमैन’ कहते हुए कहा था कि ‘लालू जी देश से ज्यादा हमारे काम आते हैं…’इस पर लालू यादव हंस-हंस कर लोटपोट हो गए थे.राजू श्रीवास्तव ने इसके बाद राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा.राजू ने कहा, लालू यादव को एक बार एक मूवी में सुपरमैन के रोल के लिए चुन लिया गया. इस पर राबड़ी देवी ने उनसे कहा कि ये आप सुबह-सुबह नीले कपड़े पहनकर कहा जा रहे हैं.ऊपर से लाल चड्डी भी है.इसके अलावा आप ये छत फाड़कर क्यों निकलते हैं.आप ऊपर उड़ते रहते हैं और नीचे गाय-भैंस देखती रहती हैं कि कब साहेब नीचे आएंगे और चारा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें