कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. राजू पिछले 42 दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि कॉमेडियन को सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज हम राजू श्रीवास्तव और उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव की दिलचस्प लवस्टोरी के बारें में बताएंगे.
राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है और उनकी लवस्टोरी बेहद खास है. दरअसल, राजू ने शिखा को पहली बार अपने भाई की शादी में देखा था. शिखा को देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था और तब उन्होंने शिखा से शादी करने को सोच लिया था. राजू को पता चला की शिखा उनकी भाभी के चाचा की बेटी है.
राजू श्रीवास्तव को पता चला कि शिखा इटावा में रहती है. इसके बाद उन्होंने शिखा का पटाने से पहले उनके भाई को पटाया. हर बार वो उनके भाईयों से मिलते, लेकिन शिखा से कुछ कह नहीं पाते. इस बीच वो साल 1982 में मुंबई आ गए अपनी किस्मत को अजमाने. वहां उन्होंने खूब मेहनत किया और अपना नाम बनाया.
बीत-बीच में राजू श्रीवास्तव, शिखा के घर खत भेजते रहते थे ये पता करने के लिए कि उसकी शादी तो कही और फिक्स तो नहीं हो गई. एक दिन राजू ने अपना रिश्ता उसके घर भिजवाया. जिसके बाद शिखा के भाई उनके मुंबई वाले घर को देखकर गए. उसके बाद दोनों की शादी तय हो गई. बता दें कि राजू और शिखा की शादी साल 1993 में हुई. दोनों के दो बच्चे भी है, बेटे का नाम अंतरा श्रीवास्तव और बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है.
राजू श्रीवास्तव ने अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रखा. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी ने कानपुर सीट से उतारा. लेकिन उन्होंने इसलिए टिकट वापस कर दिया क्योंकि उन्हें पार्टी के स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. हालांकि 19 मार्च 2014 को वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनाया.