Raju Srivastav: ‘आप बहुत याद आयेंगे राजू श्रीवास्तव’, अजय देवगन सहित इन सेलेब्स ने जताया शोक
फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं' में राजू श्रीवास्तव के साथ काम कर चुके अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘‘ हमेशा आप हमारे दिलों में रहेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे राजू श्रीवास्तव सर. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.''
प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर अजय देवगन, ऋतिक रोशन, शेखर सुमन, जावेद जाफ़री सहित फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था. अभिनेता अजय देवगन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ पर्दे पर और आम जीवन में हमेशा आपने हम सभी को हंसाया. भगवान आपके परिवार को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे.”
‘‘ हमेशा आप हमारे दिलों में रहेंगे”
फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में राजू श्रीवास्तव के साथ काम कर चुके अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘‘ हमेशा आप हमारे दिलों में रहेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे राजू श्रीवास्तव सर. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.” ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के जज रहे अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, ‘‘ राजू बेहद मजाकिया इंसान थे. हम सभी उनको बहुत याद करेंगे. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सहित कई कार्यक्रम में उनकी कला देखने का मौका मिला… .”
In your lifetime you gifted us laughs & more laughs, on & off the screen. Your untimely demise makes me very sad.
RIP Raju. 🕉 Shanti.
May the Almighty give your family strength in this hour of bereavement 🙏 pic.twitter.com/RWG6AcHrid— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 21, 2022
90 के दशक के सबसे बड़े कलाकार
लेखक एवं हास्य कलाकार वरुण ग्रोवर ने उन्हें हिंदी भाषा का पहला हास्य कलाकार बताया. उन्होंने कहा, ‘‘ राजू भाई लखनऊ दूरदर्शन के 90 के दशक के सबसे बड़े कलाकार थे. रोजमर्रा की मुश्किलों से जूझ रहे लोगों के जीवन में हास्य, उनसे बेहतर तरीके से कोई नहीं ढूंढ सकता था.” निर्देशक सुधीर मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ राजू श्रीवास्तव चले गए.”
इन सेलेब्स ने भी जताया शोक
अभिनेता एवं हास्य कलाकार जावेद जाफरी ने कहा, ‘‘ आपको हमेशा एक मुस्कुराहट के साथ याद किया जाएगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे राजू श्रीवास्तव. परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं.” अनिल कपूर, निमृत कौर और निर्देशक संजय गुप्ता, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्मकार मधुर भंडारकर, हास्य कलाकार नवीन प्रभाकर ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
वर्कआउट के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
दिल्ली के एक होटल में वर्कआउट करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. तभी से वह वेंटिलेटर पर थे और होश में नहीं आए. राजू कुछ समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.
Also Read: Raju Srivastav: अमिताभ बच्चन इस फिल्म को देखकर मिमिक्री के फैन हो गये थे राजू, PM मोदी ने कही थी ये बात
इन फिल्मों में भी किया था अभिनय
मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में नजर आए थे. वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे. राजू श्रीवास्तव के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.