Raju Srivastav: गजोधर भइया का रांचीवासियों से रहा है गहरा नाता, कई बार आ चुके हैं लोगों को हंसाने

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू ने अपनी पूरी जिंदगी सबको हंसाया था और अब उनके जाने पर फैंस की आंखें नम है. राजू श्रीवास्तव इसी साल 30 अप्रैल को झारखंड के पलामू भी आये थे. इसके पहले वह तीन बार रांची भी आ चुके थे. एक कार्यक्रम में लोगों को खूब हंसाये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 9:35 AM

Ranchi News: दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अनंत यात्रा पर निकल गये. उनके निधन की खबर मिलते ही ‘गजोधर भइया’ के चाहनेवालों की आंखें नम हो गयीं. हर चेहरा मायूस था. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से स्टार बने राजू श्रीवास्तव लगातार लाइव शो करते रहते. इसी वर्ष 30 अप्रैल को झारखंड के पलामू आये थे. इसके पहले वह तीन बार रांची भी आ चुके थे.

लोगों ने जमकर लगाये थे ठहाके

पहली तारीख थी 26 सितंबर 2011. इस दौरान बातों ही बातों में लोगों को खूब हंसाया था. दूसरी बार 30 दिसंबर 2018 को रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. गजोधर भैया के मंच पर पहुंचते ही लोग उत्साहित हो गये. जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में ‘ए बाबू…’ कहकर सबका अभिवादन किया. फिर मुंबई की लोकल ट्रेन की सवारी, टैंपो में यात्रा, कार, क्रिकेट मैच की घटनाओं का जिक्र कर सबको खूब हंसाया. इस दौरान बच्चों से 15 फलों के नाम पूछे जबतक बच्चे इनका जवाब देना शुरू किया था कि राजू ने ऑरेंट, मैंगो, ग्रेप्स और 12 केला कहकर गिनती पूरी कर दी. इसपर लोगों ने जमकर ठहाके लगाये थे.

Also Read: Jharkhand: 15 मार्च को धनबाद आये थे राजू श्रीवास्तव, लोगों को हंसा-हंसा कर किया था लोटपोट
…लेकिन अब यह मुलाकात नहीं हो पायेगी

रेडियो खांची के प्रोग्रामिंग हेड कुमार संभव और राजू श्रीवास्तव के बीच घनिष्ठता थी. कुमार संभव ने बताया कि राजू भाई से अक्सर फोन पर मार्गदर्शन मिलता था. पहली मुलाकात एक चैनल के कार्यक्रम काशी महोत्सव-2010 के दौरान हुई थी. इस शो में दोनों ने स्टेज एक्ट पर चर्चा की. इसके बाद लगातार काम और निजी जीवन पर बातचीत होती थी. हाल ही में 22 जुलाई की शाम को राजू भाई ने अचानक फोन कर उसकी सुध ली थी. साथ ही राजू भैया ने कानपुर आकर मुलाकात करने की बात कही थी, लेकिन अब यह मुलाकात नहीं हो पायेगी.

तस्वीर तैयार कर दी श्रद्धांजलि

काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर रांची के मो साबिर हुसैन ने उनकी तस्वीर तैयार कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा कलाकार जिसने हंसते-हंसते इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली में सुबह 9: 30 बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा. राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार, कॉमेडियन के शव को द्वारका स्थित उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जाएगा. उनका घर दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन के सामने गली में है.

Next Article

Exit mobile version