Raju Srivastav: बहन की शादी के लिए बिक गया था राजू श्रीवास्तव का घर, बाद में 10 गुना कीमत देकर खरीदा था
राजू श्रीवास्तव एक बड़े कॉमेडियन थे लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें काफी बुरे वक्त का भी सामना करना पड़ा था. राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. राजू श्रीवास्तव के एक पड़ोसी ने बताया था कि उन्हें काफी संघर्ष कना पड़ा था.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं रहे. आज उनका दिल्ली में दिल्ली में परिवार व करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. कॉमेडियन के एक पड़ोसी ने पिंकविला से खास बातचीत में बताया था कि राजू ने बहुत संघर्ष किया था, यहां तक कि उनकी बहन की शादी के लिए उन्होंने घर भी बेच दिया गया था.
पिता ने बेटी की शादी की लिए बेच दिया था घर
राजू श्रीवास्तव एक बड़े कॉमेडियन थे लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें काफी बुरे वक्त का भी सामना करना पड़ा था. राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. राजू श्रीवास्तव के एक पड़ोसी ने बताया था कि उन्हें काफी संघर्ष कना पड़ा था. उनकी बहन की शादी 1990 में हुई थी. उनके पिता को पैसों की जरूरत थी और इसलिए उन्होंने 3 लाख रुपये में घर बेच दिया और अपनी बेटी की शादी कर दी. इसके बाद पूरा परिवार कुछ दिन बारादेवी में किराए के मकान में और कुछ दिन यशोदा नगर में रहा.
राजू ने अपना घर 10 गुना अधिक में खरीदा
कॉमेडियन ने कुछ समय बाद जब मुंबई में पहचान बना ली तो अपना घर वापस खरीदने की पेशकश की. घर के मालिक को समझाने में काफी समय लगा. इसके बाद साल 2000 में राजू ने दोबारा 24 लाख रुपये में अपना घर खरीदा. जिसके बाद पूरा परिवार एक बार फिर अपने घर में लौट आया था. राजू के छोटे भाई की पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके भाई को पुश्तैनी घर से बेहद लगाव था.
राजू श्रीवास्तव की पत्नी का छलका दर्द
राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव का साथ टूट गया. ईटाइम्स से बातचीत में शिखा ने कहा, मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं. मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं रियल में उम्मीद कर रही थी और प्रार्थना कर रही थी कि वह इससे बाहर आए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वह एक सच्चे फाइटर थे.
Also Read: PHOTOS: राजू श्रीवास्तव को नम आंखों से दी गई विदाई, जीवनसाथी को जाते देख फूट-फूट कर रो पड़ीं पत्नी शिखा
10 अगस्त को कराया गया था अस्पताल में भर्ती
राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, जो बाद में राजू श्रीवास्तव के नाम से प्रसिद्ध हुए. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कॉमेडियन 42 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे. 10 अगस्त को, राजू जिम में वर्कआउट करते समय गिर गये थे और दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे एम्स, दिल्ली में भर्ती कराया गया.अभिनेता ने 21 सितंबर 2022 को अंतिम सांस ली.