Loading election data...

Raju Srivastava death: राजू श्रीवास्तव का निधन, इतनी थी कॉमेडियन की नेट वर्थ

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव के बेटे दीपू श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे.''

By Budhmani Minj | September 21, 2022 12:02 PM

लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया है. उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वो पिछले 42 दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे. लेकिन उनके हालत में कुछ खास सुधार नहीं होदेखा गया था. राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहनेवाले थे. राजू 1980 के दशक की शुरुआत से मनोरंजन उद्योग में थे. उन्हें हिट स्टैंडअप कॉमेडी शो, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद राजू को राष्ट्रीय पहचान मिली.

बेटे को फोन पर मिली सूचना

राजू श्रीवास्तव के बेटे दीपू श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे.” अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया.

राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति

अपनी लोकप्रियता की वजह से राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो के लिए लाखों रुपए चार्ज करते थे. वो अवॉर्ड शो को होस्ट कर, कॉमेडी शोज और विज्ञापनों के जरिए कमाई करते थे. वो फिल्मों में एक्टिंग के जरिए लाखों कमा लेते थे. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, तो राजू की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये थी. राजू श्रीवास्तव एक शानदार ऑडी क्यू7 कार और एक आलीशान घर में रहते थे.

‘गजोधर’ के नाम से चर्चित थे

राजू श्रीवास्तव जिन्हें गजोधर के नाम से जानते थे. एक भारतीय हास्य कलाकार, अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने भारत और विदेशों में स्टेज शो में किया था. उन्होंने ऑडियो कैसेट और वीडियो सीडी की एक सीरीज भी लॉन्च की थी. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म मैंने प्यार किया और बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा जैसी विभिन्न फिल्मों में अन्य छोटी भूमिकाएँ निभाईं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में मुख्य भूमिका निभाई थी.

Also Read: LIVE: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, परिवार ने की पुष्टि
राजू श्रीवास्तव को आए थे धमकी भरे फोन

राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की. उनके दो बच्चे हैं अंतरा और आयुष्मान हैं. 2010 में राजू श्रीवास्तव को धमकी भरे फोन आए थे और चेतावनी दी गई थी कि वह अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक न करें.

Next Article

Exit mobile version