मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत नाजुक बनी हुई है. वो दिल्ली एम्स में भर्ती हैं.बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और अब वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा . अब कॉमेडियन के दोस्त एहसान कुरैशी ने उनका लेटेस्ट हेल्थ अपडेट किया है. उन्होंने कहा कि वह उपचार का जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव की पत्नी को फोन कर उनका स्वास्थ्य अपडेट लिया और मदद की पेशकश की.
पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने साझा किया कि वह अभी भी निगरानी में हैं और उन्होंने थोड़ी हलचल दिखाई है. उन्होंने कहा कि, “डॉक्टरों ने इंतजार करने की सलाह दी है क्योंकि वह आईसीयू में निगरानी में हैं. कुछ घंटे पहले डॉक्टरों ने जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव ने कुछ हल्की हरकत की, लेकिन उनका ब्रेन ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है.” कुरैशी ने हालांकि कहा कि उनके दोस्त दिल्ली में हैं और उन्हें उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट कर रहे हैं.
बता दें कि, राजू श्रीवास्तव का इलाज एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात कर उनका हाल जाना है. पीएम मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी से फोन कर उनका हाल चाल जाना और मदद का आश्वासन दिया.
बता दें कि, बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 58 वर्षीय श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ‘‘राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.” श्रीवास्तव का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है.
Also Read: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने कई बार दिये थे सिविल सर्विस एग्जाम, अब बोले- बार बार फेल होते गये…
बता दें कि, राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले संस्करण में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.