लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत में मामूली सुधार हुआ है और वह अब भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. वो बीते बुधवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक गिर गये थे जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. प्रशंसक उन्हें जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अब उनके बिजनेस मैनेजर ने उनकी तबीयत को लेकर बयान जारी किया है.
राजू श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. उनके प्रबंधक नयन सोनी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन पर उपचार का असर हो रहा है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वह अपने शरीर के कुछ हिस्से थोड़ा हिला सकते हैं.”
सोनी ने कहा, “वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहेंगे. डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा.” राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने बयान जारी कर कहा था, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद.’
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राजू का MRI रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार कॉमेडियन के दिमाग की कोई नस दबी हुई है. गौरतलब है कि बीते दिन राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में उनकी हालत के बारे में बताया था. कुशल ने कहा, राजू जी की हालत धीरे-धीरे और बेहतर हो रही है. डॉक्टर भी कह रहे है कि वो पॉजिटिव रिस्पांस दिखा रहे है. राजू जी ने हाथ-पैर हिलाए जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने हमें दी है.
Also Read: निशा रावल संग अफेयर की खबरों पर रोहित सेठिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले- करण से पूछो कि MM कौन हैं?
राजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद पहचान मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.