Raju Srivastava health update: अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत, शेखर सुमन ने दी लेटेस्ट जानकारी

शेखर सुमन नियमित रूप से राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात कर रहे हैं और कॉमेडियन के स्वास्थ्य अपडेट को ट्विटर पर साझा कर रहे हैं. रविवार (21 अगस्त) को शेखर सुमन ने ट्विटर पर एक अच्छी खबर साझा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 3:34 PM

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Health Update) की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. लगता है कि लाखों प्रशंसकों की प्रार्थनाओं का असर है कि राजू श्रीवास्तव खतरे से बाहर हैं. उनके अंग भी अब सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. कॉमेडियन को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. वो जिम में वर्कआउट करते हुए अचानक गिर गये थे. उन्हें एम्स दिल्ली ले जाया गया था और तब से वे वेंटिलेटर पर हैं.

शेखर सुमन ने साझा किया हेल्थ अपडेट

शेखर सुमन नियमित रूप से राजू श्रीवास्तव के परिवार से बात कर रहे हैं और कॉमेडियन के स्वास्थ्य अपडेट को ट्विटर पर साझा कर रहे हैं. रविवार (21 अगस्त) को शेखर सुमन ने ट्विटर पर एक अच्छी खबर साझा की. उन्होंने लिखा, “राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार आज का अपडेट..उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि अभी भी बेहोश है, डॉक्टर का कहना है कि उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. महादेव की कृपा. हर हर महादेव.”

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1561224107190272001
एहसान कुरैशी ने कही थी ये बात

राजू श्रीवास्तव के दोस्त-कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने गुरुवार को पिंकविला से खास बातचीत में कहा था, “डॉक्टरों ने हार मान ली है. उन्होंने परिवार से कहा है कि वे उसे बचाने के लिए जो भी संभव हो सके, और अब केवल एक चमत्कार ही उसे बचा सकता है. डॉक्टरों ने कहा है कि उनका दिमाग डेड हो चुका है. उनकी हालत बहुत गंभीर है.”

हम सभी दोस्त प्रार्थना कर रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, हम सभी दोस्त प्रार्थना कर रहे हैं और कुछ मिनट पहले हनुमान चालीसा का जाप किया. वह अभी दिल्ली एम्स में हैं और मैं सभी से प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं चमत्कार होने के लिए.” राजू की हालत में कोई बड़ा सुधार नहीं देखा गया था और शेखर सुमन की इस ताजा खबर ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उम्मीद दी है.

Also Read: विवेक अग्निहोत्री ने बताया बॉलीवुड का ‘काला सच’, कैसे नशे के आदी हो जाते हैं कलाकार?
बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद पहचान मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.

Next Article

Exit mobile version