राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कॉमेडियन इस दिन करने वाले थे शेयर, लेकिन…
राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजू वीडियो में मैं भी तिरंगे वाली डीपी लगाऊं, गर्व के साथ लगाऊं, हमारा देश है और देश आजाद हुआ है 15 अगस्त को. बता दें कि 21 सितंबर को राजू का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया.
Raju Srivastava last video: अब राजू श्रीवास्तव गजोधर भैया बनकर लोगों को हंसाने नहीं आएंगे. राजू ने अपनी दमदार कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. आज उनके जाने पर हर कोई दुखी है. 10 अगस्त को दिल्ली में जिम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 40 दिन से ज्यादा वो अस्पताल में थे और 21 सितंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. कॉमेडियन का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसे आपको जरूरू देखान चाहिए.
राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो
राजू श्रीवास्तव ने 15 अगस्त को शेयर करने के लिए एक वीडियो बना कर रखा था. लेकिन अफसोस वो इसे पोस्ट नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें 10 अगस्त को ही दिल का दौरा पड़ा था. वीडियो को श्रद्धा श्रीवास्तव ने राजू का एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें लिखा हुआ है, राजू श्रीवास्तव का वो आखिरी वीडियो जो उन्होंने बहुत जोश के साथ आने वाले अगस्त के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के लिए एडवांस में बनाया था. लेकिन 10 तारीख को ही हादसा हो गया था.
राजू श्रीवास्तव का वो आखिरी वीडियो जो उन्होंने बहुत जोश के साथ आने वाले अगस्त के 75वें #indipendenceday #75thyearofindependence के लिए एडवांस में बनाया था. लेकिन 10 तारीख को ही हादसा हो गया था. #राजूश्रीवास्तव #राजू_श्रीवास्तव #राजू #rajusrivastava #RajuSrivastavaDeath pic.twitter.com/Rkbpoot1J1
— Shraddha Pandey (@Shraddha0895) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव बोले- मैं भी तिरंगे वाली डीपी लगाऊं…
वीडियो में राजू श्रीवास्तव कह रहे हैं, मैं भी तिरंगे वाली डीपी लगाऊं, गर्व के साथ लगाऊं, हमारा देश है और देश आजाद हुआ है 15 अगस्त को. तिरंगे वाली डीपी मैं लगाऊंगा लेकिन ये सोच के दुख होता है कि मैं ये डीपी हटाऊंगा कैस. मेरी ये औकात नहीं है कि मैं तिरंगे वाली डीपी हटा सकूं. मैं भी एक देशभक्त हूं आपकी तरह.
Also Read: Raju Srivastava Funeral Live: आज होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार, नम आंखों से कहेंगे अलविदा
राजू श्रीवास्तव का निधन
21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी थी. राजू 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. मुंबई में उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ मुझे सुबह फोन करके उनके निधन की सूचना दी गई. यह काफी दुखद खबर है. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे.’
राजू ने इन शोज में किया था काम
मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में नजर आए थे.