Loading election data...

हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें India Laughter Champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादे हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहेगी. वह सबको हंसाते-हंसाते खुद मौन हो गए. अब कॉमेडियन की कुछ अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह अपने आखिरी शो में एंजॉय कर रहे हैं.

By Ashish Lata | September 22, 2022 2:30 PM
undefined
हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें india laughter champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज 7

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी उनके फैंस के दिलों में उनकी कई यादे ताजा है. कॉमेडियन का बीते दिनों एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.

हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें india laughter champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज 8

उनके निधन ने हर किसी को बुरी तरह तोड़ कर रख दिया था. हालांकि अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन फोटोज में उनको ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंपियन’ में देखा जा सकता है.

हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें india laughter champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज 9

यहां उन्होंने शेखर सुमन, अर्चना पूरण सिंह के साथ जमकर मस्ती की थी. उन्होंने अपने जोक्स से दर्शकों को खूब लोटपोट भी किया था. लेकिन क्या पता था कि अब ये हंसाने वाला खुद ही सो जाएगा.

हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें india laughter champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज 10

राजू श्रीवास्तव ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ की शूट पर शेखर सुमन, अर्चना पूरन सिंह और कॉमेडियन साथियो से बहुत दिनो बाद मिल कर बहुत मजा आया.. आप भी मजा लीजिये..

हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें india laughter champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज 11

राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी का हर कोई दीवाना था. क्या बच्चे या बूढ़े उनकी कॉमेडी से हर कोई लोटपोट हो जाता था. राजू श्रीवास्तव ने अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रखा.

हंसाते-हंसाते हम सबको रुला गए राजू श्रीवास्तव, देखें india laughter champian से उनकी कुछ अनसीन फोटोज 12

2014 लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजवादी ने कानपुर सीट से उतारा. लेकिन उन्होंने इसलिए टिकट वापस कर दिया क्योंकि उन्हें पार्टी के स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. हालांकि 19 मार्च 2014 को वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनाया.

Next Article

Exit mobile version