लोकप्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वो अभी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है. बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहनेवाले हैं. राजू 1980 के दशक की शुरुआत से मनोरंजन उद्योग में व्यापार कर रहे हैं. उन्हें हिट स्टैंडअप कॉमेडी शो, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद राजू को राष्ट्रीय पहचान मिली.
अपनी लोकप्रियता की वजह से राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं. वो अवॉर्ड शो को होस्ट कर, कॉमेडी शोज और विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई करते हैं. वो फिल्मों में एक्टिंग के जरिए लाखों कमा लेते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, तो राजू की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है. राजू श्रीवास्तव के पास एक शानदार ऑडी क्यू7 कार भी है. वो एक आलीशान घर में रहते हैं.
राजू श्रीवास्तव जिन्हें गजोधर के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय हास्य अभिनेता, अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं. श्रीवास्तव ने भारत और विदेशों में स्टेज शो में प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑडियो कैसेट और वीडियो सीडी की एक सीरीज भी लॉन्च की है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म मैंने प्यार किया और बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा जैसी विभिन्न फिल्मों में अन्य छोटी भूमिकाएँ निभाईं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में मुख्य भूमिका निभाई थी.
राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की. उनके दो बच्चे हैं अंतरा और आयुष्मान हैं. 2010 में राजू श्रीवास्तव को धमकी भरे फोन आए थे और चेतावनी दी गई थी कि वह अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक न करें.
Also Read: Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डैमेज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह, जानें अपडेट
बता दें कि राजू श्रीवास्तव के परिवार ने बयान जारी कर राजू श्रीवास्तव की तबीयत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.” परिवार ने लोगों से ‘‘किसी भी अफवाह अथवा गलत खबर पर ध्यान नहीं देने” का भी अनुरोध किया.