23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raju Srivastava: डॉन दाऊद इब्राहिम पर जोक राजू के लिए पड़ गया था भारी, मिलने लगी थी जान से मारने की धमकी

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले फैन न सिर्फ इंडिया में नहीं है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं जो उनके जोक पर जमकर कहकहे लगाते हैं. इसी दौरान राजू ने एक बार दाऊद इब्राहिम पर जोक कर दिये थे. जिसके बाद उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिल गई.

Raju Srivastava: बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है. जिंदगी और मौत के बीच वो अस्पताल में भर्ती है. पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. अपने हास्य और बोलने के गजब के अंदाज के कारण उन्होंने करोड़ों लोगों को हंसाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार इसी हास परिहास के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी.

दाऊद इब्राहिम पर सुनाया था जोक: राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले फैन न सिर्फ इंडिया में नहीं है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं जो उनके जोक पर जमकर कहकहे लगाते हैं. इसी दौरान राजू ने एक बार दाऊद इब्राहिम पर जोक कर दिये थे. जिसके बाद उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिलने लगी थी. यह बात मीडिया के सामने खुद राजू ने बताई थी.

डॉन को पसंद नहीं आया राजू का मजाक: राजू श्रीवास्तव आम तौर पर राजनेता से लेकर मंत्रियों तक को अपनी जोक्स का शिकार बना लेते हैं. इसी कड़ी एक बार उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर चुटकुले सुना दिया. अपने चुटीले अंदाज से उन्होंने डॉन का जमकर मजाक उड़ा दिया. पाकिस्तान में जब राजू के जोक वायरल हुए तो डॉन के गुर्गों को यह पसंद नहीं आया. और राजू को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी.

राजू को मिलने लगी थी वॉर्निंग: डॉन पर चुटकुले सुनाना राजू के लिए काफी भारी साबित हो गया था. उन्हे वाट्सऐप कॉल पर लगातार धमकियां मिलने लगी थी. डॉन के गुर्गे उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहते थे. फोन पर उनसे कहा जाने लगा था कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत डॉन के खिलाफ मशखरा अंदाज बंद कर दें. हालांकि बाद में पुलिस ने राजू को सुरक्षा प्रदान की थी.

Also Read: Wake up Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक, पूरा देश कर रहा है जल्द स्वस्थ होने की दुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें