16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी सावंत के भाई राकेश ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया- ग्लास फेंककर मारा था…

राखी सावंत की जिंदगी इन दिनों लाइमलाइट में है. आदिल से उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है. राखी के भाई राकेश का एक वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. वीडियो में राकेश कहते दिख रहे है कि, जिस दिन मम्मी का निधन हुआ था, उस दिन आदिल ने उसे बहुत मारा था.

बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई है. राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी खान (Adil Durrani Khan) के खिलाफ धोखे देने और पैसा हड़पने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया था. फिलहाल आदिल की जमानत नहीं हुई है और वो जेल में है. इस बीच राखी के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant)ने आदिल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. उनका वीडियो सामने आया है.

राखी सावंत के भाई का खुलासा

राखी सावंत की जिंदगी इन दिनों लाइमलाइट में है. आदिल से उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है. राखी के भाई राकेश का एक वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. वीडियो में राकेश कहते दिख रहे है कि, जिस दिन मम्मी का निधन हुआ था, उस दिन आदिल ने उसे बहुत मारा था. हम राखी को लेकर कूपर गए थे, जहां उनका टेस्ट हुआ. उनके शरीर पर निशान देखकर आप रो पड़ेंगे. मैंने उससे उस दिन बात की जिस दिन उसने हाथ उठाया, मेरे चाचा ने और परिवार के बाकी लोगों ने भी उससे बात की. बहुत ही बदतमीजी से बात की थी उसने कि हमारा ये पर्सनल मामला है.

राखी को टॉर्चर करता था…

राकेश ने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि आदिल, राखी को टॉर्चर करता था. साथ ही उसने उसकी बहन पर ग्लास फेंककर मारा था. राकेश ने यह भी खुलासा किया कि आदिल ने दुबई में एक संपत्ति खरीदने के लिए राखी सावंत की गाढ़ी कमाई ली. वहीं, राखी ने भी बताया कि, उसके हाथ में जो कुछ आता था वो उसे उससे मारता था. राखी कहती है कि वो उन्हें मारने से मना करती थी.

राखी को आया आदिल की मां का फोन

पैपराजी के साथ बातचीत के दौरान, राखी ने यह भी खुलासा किया कि आदिल की गिरफ्तारी के बाद उसे उसकी मां का फोन आया. राखी ने कहा, उनकी मां ने कल मुझे फोन करके पूछा कि मैंने उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया. मैंने उससे कहा कि मैंने आप सबको समझाने की बहुत कोशिश की. आपका बेटा समझने की कोशिश भी नहीं कर रहा था. मैंने उसकी मां और चाची को इसके बारे में बताया. उन्होंने मुझसे कहा ‘वो बच्चा है.’ क्या वह बच्चा है? वह 30 साल का है. मैं हमेशा उसे माफ कर देती थी.

Also Read: Rakhi Sawant: आदिल से तलाक लेगी राखी सावंत? एक्ट्रेस ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- मेरी जिंदगी अब… VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें