13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: राखी सावंत के पति रितेश करेंगे बिग बॉस में इंट्री, दुनिया के सामने पहली बार दिखाएंगे अपना चेहरा

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में इस बार जबरदस्त हंगामा होने वाला है. इस बार शो में राखी सावंत के पति रितेश नजर आने वाले है. राखी ने कभी भी रितेश का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है और ना ही रितेश को एक्ट्रेस के किसी दोस्त ने देखा है.

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत पिछले साल सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में नजर आई थी. इस दौरान राखी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने अपने पति रितेश को लेकर भी कई बातें कही थी. अब इस साल बिग बॉस 15 में रितेश नजर आने वाले है.

राखी सावंत के पति रितेश को अभी तक किसी ने देखा नहीं है और ना ही राखी ने उन्हें किसी से मिलवाया है. रितेश बिग बॉस 15 में पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, जब रितेश को बताया गया कि सलमान खान और बिग बॉस के अन्य सदस्य उन्हें ढूंढ रहे थे, लेकिन वह उपस्थित होने में विफल रहे. तो रितेश ने कहा, “यह मेरे बिजनेस के कारण था. इसलिए मैं अपनी कमिटमेंट को पूरा नहीं कर सका.

बिग बॉस 15 में आने पर रितेश ने कहा कि, इस बार वह बिग बॉस 15 में राखी के साथ पहली बार जरूर नजर आएंगे. हालांकि रितेश ने अपनी तसवीर शेयर करने से भी इनकार कर दिया और कहा, “आप मुझे शो में देखेंगे.” रितेश सलमान खान से मिलने के लिए भी उत्सुक हैं, जिनसे वो पिछले बार नहीं मिल पाए थे.

Also Read: Super Dancer 4 को फिर से अलविदा कहने वाली हैं शिल्पा शेट्टी? कहा- मेरी औकात नहीं है…

गौरतलब है कि राखी सावंत ने 2019 में दावा किया था कि उन्होंने रितेश से शादी कर ली थी. हालांकि उन्होंने कभी उनकी तसवीर मीडिया में नहीं दिखाई और ना ही कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. राखी ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि किसी से खुद को बचाने के लिए उन्हें रितेश से शादी करनी पड़ी थी.

Also Read: अब इतनी बड़ी हो गई दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी, काफी बदल गयी इशिता की बेटी रुही

राखी सावंत की शादी की बातों पर मीडिया यूजर्स को कभी यकीन नहीं हुआ और सबने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट ही माना. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन इसमें भी उन्होंने रितेश का चेहरा नहीं दिखाया था. किसी में वो अकेली नजर आई थी तो किसी तसवीर में वो उनका हाथ पकड़े हुए दिखी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel