25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले से शादीशुदा हैं राखी सावंत के पति रितेश, बीवी और बच्चे के साथ तसवीरें हुई वायरल

राखी सावंत के पति का एक फोटो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटो में उनके साथ एक महिला और बच्चा नजर आ रहा हैं. वहीं उनकी पहली पत्नी ने भी कई चौंकाने वाल खुलासे किए हैं.

टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रितेश नाम के एक शख्स के साथ शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. पूरा देश के राखी के पति का चेहरा देखने के लिए बेताब था. राखी अपनी ओर से सिर्फ यही बताती थी कि उनका पति बहुत बड़ा बिजनेसमैन है. जिसके बाद भारी डिमांड पर राखी ने आकिरकार सभी को अपने पति रितेश से रुबरु करवा ही दिया. बिग बॉस 15 में राखी अपने पति रितेश के साथ वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री की थी. रितेश को देखकर फैंस को यकीन नहीं हुआ कि ये रियल रितेश हैं.

यहां तक कि सलमान खान तक ने कह दिया कि राखी क्या सचमुच रितेश तुम्हारा पति है. जिसके बाद से फैंस के मन में भी लगातार यह सवाल उठ रहा था. उन्हें लग रहा था कि लाइमलाइट में रहने के लिए राखी ने नकली पति का सहारा लिया है. अब एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटो में राखी के पति के साथ एक अन्य महिला और बच्चा दिख रहा है. इस फोटो से साफ पता चल रहा है कि रितेश पहले से ही शादीशुदा है.

https://twitter.com/IamRealRitesh/status/1469188644984422400

बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत के पति रितेश कुमार की पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया बिहार की पश्चिम चंपारण की रहने वाली है. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ से बातकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनका कहना है कि साल 2014 में उनकी शादी हुई थी. जिसके बाद पिछले साल उन्हें एक बेटा भी हुआ है. महिला का कहना है कि वह 2017 में अपने पति से अलग हो गई. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि रितेश ने उनको चार घंटे तक बेल्ट से पिटाई की. इस घटना के बाद वह बिहार वापस आ गई और तलाक ले लिया.

Also Read: Bigg Boss 15: पति रितेश पर जमकर भड़की राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस पर लगाया ‘ठगने’ का आरोप, VIDEO

स्निग्धा ने कहा कि उसने पहले भी कुछ मौकों पर उसे पीटा था. रितेश ने शादी के समय मेरे परिवार से 25 लाख रुपये से अधिक का दहेज लिया था. उसने शादी के समय दावा किया था कि वह आईआईटी का पूर्व छात्र है, लेकिन उसने झूठ बोला था. महिला का कहना है कि वह बिल्कुल भी अमीर नहीं है. ऐसा लगता है कि जब उनकी शादी हुई तो रितेश सिंह का परिवार औसत मध्यम वर्ग से नीचे था. उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसों के लालची है, इसी से राखी सावंत के साथ रिश्ते में हैं.

Also Read: Bigg Boss 15: अभिजीत ने रितेश को बताया भाड़े का पति, राखी ने जमकर किया बवाल, देखें VIDEO

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें