17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी सावंत के पति रितेश NRI नहीं बल्कि सलमान खान के शो में करते हैं काम! हुआ खुलासा

राखी सावंत के पति रितेश की जबसे बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है, तबसे वह सुर्खियों में बने हुए है. अब रितेश के काम को लेकर नया खुलासा हुआ है. जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बिग बॉस 15 के घर में जबसे वाआईपी वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है. तबसे दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है. शो में राखी सावंत और उनके पति रितेश लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दर्शकों को यकीन नहीं हो रहा है कि यह राखी के पति है. क्योंकि साल 2019 में जब राखी ने शादी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी, तब से आजतक किसी से उनको नहीं देखा है, न ही उनकी कोई तसवीर सामने आई है. सलमान खान तक को यकीन नहीं हुआ कि यह सचमुच में रितेश ही हैं.

अब रितेश को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. दरअसल राखी सावंत शुरू से यह कहती आ रही हैं कि रितेश एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं. लेकिन दर्शकों का मानना है कि उनकी हरकते देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है. यहां तक कि शो में उन्हें लॉलीपॉप लागेलु पर डांस करते देखा गया. वहीं उनके बात करने लहजा भी थोड़ा अजीब है.

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें उड़ रही है कि रितेश कोई बिजनेसमैन नहीं बल्कि बिग बॉस के सेट पर एक कैमरामैन हैं. जी हां इस बात की पुष्टि मशहूर खबरी ने अपने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर भी किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, कि ‘अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत के पति रितेश असल में बिग बॉस टीम के कैमरामैन हैं.’

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1465347298125234179

वहीं इस खबर के बाद से यूजर्स ने इसपर जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, ‘ भी सकता है, किसी भी एंगल से ये मल्टीनेशनल कंपनी का बॉस नहीं लगता है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘फेक जीजा जी बिग बॉस में लाया गया है’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ कैमरामैन नहीं बल्कि चायवाला लगता है’. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि रितेश निश्चित रूप से क्रू मेंबर्स के सदस्यों में से एक है, जिस तरह से वह व्यवहार कर रहा है. उससे पता चल सकता है कि वह शो के अंदर और आसपास सब कुछ जानता है. आइए हम खुद को मूर्ख न बनाएं कि वह #RakhiSawant पति #रितेश हैं…#बिगबॉस15 #बीबी15

Also Read: Bigg Boss 15: राखी सावंत ने राजीव पर लगाया खाने में थूकने का आरोप, दोनों में जमकर हुई बहस

आपको बता दें कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान भी वीकेंड के वार में राखी सावंत से यह पूछ चुके हैं कि क्या सचमुच में रितेश आपके पति हैं यह फिर किसी को किराए पर पति का रोल निभाने के लिए ले कर आईं हो. हालांकि राखी ने इसपर हंसते हुआ कहा कि सलमान भाई ये सचमुच में मेरे हसबेंड है और आपके जीजा जी. शो में दोनों ने अपनी-अपनी लव स्टोरी भी घरवालों को अलग-अलग सुनाई है. रितेश ने कहा कि राखी ने उन्हें प्रपोज किया जबकि राखी सावंत ने कहा कि रितेश ने उन्हें प्रपोज किया है.

Also Read: Bigg Boss 15: देवोलीना भट्टाचार्जी से अनबन के बाद बेहोश हुईं शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा ने ऐसे की मदद

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें