23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के जाने से टूट गईं राखी सावंत, शेयर किया आखिरी पल का वीडियो, बोलीं- अब कौन मेरी पुकार सुनेगा…

राखी सावंत ने मां का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,' आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आई लव यू मां. आप के बिना कुछ नहीं रहा. अब कौन मेी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगायेगा मां... अब मैं क्या करूं कहां जाऊं...आई मिस यू आई...''

अभिनेत्री राखी सावंत की मां जया भेड़ा का एंडोमेट्रियल (अंतर्गर्भाशयकला संबंधी) कैंसर के कारण शनिवार को मुंबई में एक अस्पताल में निधन हो गया. जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ दीपक नामजोशी ने कहा कि रात करीब नौ बजे जया भेड़ा ने अंतिम सांस ली. राखी सावंत का रो-रोकर बुरा हाल है. वो खुद को संभाल नहीं पा रही हैं. उन्होंने आखिरी पल का वीडियो साझा किया है.

राखी सावंत ने शेयर किया आखिर पल का वीडियो

राखी सावंत ने मां का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आई लव यू मां. आप के बिना कुछ नहीं रहा. अब कौन मेी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगायेगा मां… अब मैं क्या करूं कहां जाऊं…आई मिस यू आई…” कई सेलेब्स ने अपना दुख व्यक्त किया और राखी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

सेलेब्स ने जताया दुख

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम रील्स पर कमेंट किया, “मां, पापा, भाई को खोने के बाद मैं आपके दर्द को महसूस करता हूं, उनकी आत्मा हमेशा हमारे साथ रहेगी.” एक्ट्रेस रिधिमा पंडित ने राखी के वीडियो पर लिखा, “मजबूत राखी, दुआएं और प्यार भेज रही हूं… उनकी आत्मा को शांति मिले.” अभिनेत्री निशा रावल ने टिप्पणी की, “मेरी प्यारी राखी, मेरा दिल आप तक पहुँचता है! मैंने आंटी को हमेशा मुस्कुराते हुए खूबसूरती से तैयार होते देखा है, उन्हें इस तरह देखकर मेरा दिल टूट गया! उनकी शांतिपूर्ण यात्रा के लिए प्रार्थना कर रही हूँ! भगवान आपको शक्ति दे.”

दीपक नामजोशी ने दी ये जानकारी

दीपक नामजोशी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राखी सावंत की मां को चौथे चरण का एंडोमेट्रियल कैंसर था जो मस्तिष्क, फेफड़े और यकृत तक फैल गया था. उन्हें करीब एक पखवाड़े पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले उनका दूसरे अस्पताल में इलाज हुआ और बाद में उन्हें यहां रेफर कर दिया गया था.’’

Also Read: विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ में लीड रोल निभायेंगे ये एक्टर, बोले- हर टेक अलग होता है…
आज होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार रविवार (29 जनवरी) को होगा. एक बयान में उन्होंने कहा, ‘गहरे दुख के साथ, मैं राखी सावंत आपको सूचित कर रही हूं कि मेरी प्यारी मां का आकस्मिक निधन हो गया है. आप में से बहुत से लोग जानते हैं कि वह कुछ चिकित्सीय स्थितियों से पीड़ित थी, जबकि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि वह चली गई हैं. कल दोपहर 12:00 बजे मेरी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हों.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें