19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Sawant ने किसी खतरनाक गिरोह से बचने के लिए की थी रितेश संग शादी! Bigg Boss के घर में किया खुलासा और बताई मजबूरी

Rakhi Sawant in bigg boss 14: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जबसे राखी सावंत (Rakhi Sawant) आई है, तब से ही कोई ना कोई धमाल दर्शकों को देखने को मिल रहा है. कभी राखी में जूली का भूत आ जाता है तो कभी वो डॉक्टर बनकर राहुल वैद्य को सलाह देने लगती है. बिग बॉस के घर में राखी अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोल रही है. हाल ही में ऐसी खबरें थी कि उनके पति रितेश शो में उनका सपोर्ट करने आने वाले है. अब उसने एक और नया खुलासा किया है.

Rakhi Sawant in bigg boss 14 : बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जबसे राखी सावंत (Rakhi Sawant) आई है, तब से ही कोई ना कोई धमाल दर्शकों को देखने को मिल रहा है. कभी राखी में जूली का भूत आ जाता है तो कभी वो डॉक्टर बनकर राहुल वैद्य को सलाह देने लगती है. बिग बॉस के घर में राखी अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोल रही है. हाल ही में ऐसी खबरें थी कि उनके पति रितेश शो में उनका सपोर्ट करने आने वाले है. अब उसने एक और नया खुलासा किया है.

राखी अपने पति को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ नया कहती रहती है. राखी और अर्शी खान बातचीत करते रहते है, जहां अर्शी कहती है कि शायद उसके पापा या भाई आ जाए मिलने उससे. उसके बाद अर्शी कहती है, तेरे लिए तो रितेश आएगा. ये सुनकर राखी काफी खुश हो जाती है. वो कहती है कि अगर ऐसा हुआ तो तू जो कहेगी वो तुझे दूंगी. कुछ भी कर दूंगी.

इसके बाद राखी सावंत कहती है कि, शायद रितेश को वो पसन्द नहीं हो. शायद उसने उससे मजबूरी में शादी की हो. इस बातचीत में वो अर्शी से कहती है कि, तुझे क्या बताऊ बहन, मैंने किसी गिरोह से बचने के लिए शादी कर ली है. इसके आगे कहती है, मेरी शादी जबरदस्ती की है, वो दो बार मना कर चुका है. बता दें कि राखी के पति रितेश आज तक कभी मीडिया के सामने नहीं आए है.

Also Read: Bigg Boss 14 में Rakhi Sawant को रोते देख भीग गईं फैंस की भी आंखें, कहा जल्द से जल्द . . .

वहीं, राखी ये भी खुलासा किया था कि, उनके पति उन्हें शादी के तुरंत बाद ही छोड़कर चले गये थे और फिर कभी वापस नहीं आए. राखी ने बताया था कि शादी के महज तीन घंटे बाद ही रितेश ने उन्हें तलाक की धमकी दे दी थी. उसने कहा कि मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने मेरी शादी की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसके बाद ये आग की तरह फैल गई. मीडिया घर के बाहर जमा हो गया.

राखी ने कहा कि इस बात से उनके पति काफी नाराज हो गए क्योंकि वे किसी के सामने नहीं आना चाहते. इस वजह से रितेश ने राखी को चार बार तलाक की धमकी भी दे डाली. गौरतलब है कि राखी ने कुरुक्षेत्र, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए हैं, पर असल पहचान उन्हें आइटम डांस करके मिली. राखी ने जोरु का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, चुरा लिया है तुमने, दम, क्रेजी 4 जैसी फिल्मों में आइटम डांस किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें