13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Sawant की ये है अगली ख्‍वाहिश, बोलीं- मुझे मेरे पति ने बोला है…

Rakhi Sawant : राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. इसके पीछे एक कारण यह भी है कि उन्‍होंने शादी कर ली है और अपने पति और परिवार के साथ समय बिता रही हैं.

राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. इसके पीछे एक कारण यह भी है कि उन्‍होंने शादी कर ली है और अपने पति और परिवार के साथ समय बिता रही हैं. हालांकि राखी ने अपने पति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है सिवाय इसके कि उनके पति नाम रितेश है और वह फिलहाल यूके में हैं.

Koimoi के साथ एक विशेष बातचीत में राखी ने अपनी भविष्य की योजनाओं और ख्‍वाहिश के बारे में खुलासा किया है. उनका कहना है कि अब वह एक निर्माता बन गई हैं और बॉलीवुड के तीन ‘Mega Khans’ को कास्ट करना चाहती हैं. जी हां, वह सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में बात कर रही हैं.

राखी सावंत ने कहा,’ मेरे पति ने बोला है मुंबई में नया ऑफिस लगाओ, मेरे पति ने बोला है कि तीनों खान को लेकर फिल्‍म बनाओ… शाहरुख, सलमान और आमिर… मैंने बोला इसके लिए तीनों खानों को 200-200, 300-300 करोड़ देने पड़ेंगे, तो उन्‍होंने बोला कि तुझे क्‍या चिंता है? फाइनेंस लाना मेरा काम है… फिल्‍म फिल्‍म बना!’

उन्‍होंने आगे कहा,’ शाहरुख तो अपने घर का है…सलमान भी अपने घर का है, मतलब सोहेल तो मेरे बहुत करीब बिल्‍कुल भाई जैसा है…मैं अप्रोच कर सकता हूं…पैसा आपका स्क्रिप्‍ट आपकी, डायरेक्‍टर आपका… आप बोलो?’

Also Read: Shruti Haasan का ट्रोलर्स को जवाब- आप जाओ और इसे इंस्टाग्राम पर डाल दो…

आमिर खान के साथ फिल्‍म बनाने को लेकर उन्‍होंने कहा,’ आमिर मुझे नहीं लगता मुझे हां बोलेगा क्‍योंकि आमिर को बहुत परफेक्‍ट है… उनका तो ऐसा है कि जब स्क्रिप्‍ट पसंद आती है तभी करते हैं. सलमान भी ऐसा ही करते है… लेकिन मैं ये बोल सकती हूं कि आपकी जो फीस है आप लेलो एक बार ट्राई करते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मना किया तो अपने पास बहुत सारे स्‍टार्स है… मेरा जो डार्लिंग है न रणवीर. रणवीर-दीपिका तो है न, इनसे बड़ा स्‍टार कोई थोड़े न है…मार्केट की फीस से ज्‍यादा दे दी तो वो लोग कर लेंगे. अच्‍छा डायेक्‍टर और स्क्रिप्‍ट दे दिया तो वो लोग कर लेंगे!’

राखी सावंत सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है और उनके वीडियोज भी वायरल हो जाते हैं. ड्रामा क्‍वीन राखी हमेशा अपने अजीबो-गरीब बयान को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें